KBC 16: अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) द्वारा होस्ट किए जाने वाले शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 16’ (Kaun Banega Crorepati 16) का बीते दिन का शो बहुत ही शानदार था। सबसे पहले फास्टर फिंगर में दिल्ली के रहने वाले स्कूल कैब ड्राइवर ने अकेले सही उत्तर देकर हॉट सीट पर अपनी जगह पक्की की। लेकिन वो सिर्फ 10 हजार रुपये ही जीत पाए, जिसकी निराशा उनके चेहरे पर साफ नजर आ रही थी। सतनाम सिंह के बाद पंजाब के श्रीम शर्मा हॉट सीट पर आए और शानदार खेल खेला। उन्होंने बताया कि उनकी ये जर्नी कैसी थी और मां की इच्छा पूरी करने के लिए उन्होंने 96 दिन तक अन्न नहीं खाया। हालांकि अच्छा गेम खेलते हुए उन्होंने 12 सवालों के सही जवाब दिए और 12 लाख 50 हजार रुपये जीते। लेकिन 13वें सवाल से चूक गए, अब आप बताइए क्या आप जानते हैं उसका उत्तर?
मां का सपना पूरा करने के लिए आया केबीसी में
पंजाब के श्रीम शर्मा ने बताया कि हॉटसीट पर आने तक का सफर उनका कैसा रहा। इस दौरान उन्होंने अमिताभ बच्चन को बताया कि उनकी मां केबीसी की बहुत बड़ी फैन हैं। उन्हीं का सपना था कि वो हॉट सीट पर आएं और आज उनका सपना पूरा हो गया। इस दौरान श्रीम शर्मा की मां काफी इमोशनल हो गईं।
यह भी पढ़ें: 37 की बेटी 72 के विलेन पिता को सिखा रही कुछ ऐसा जिसका वीडियो हुआ वायरल, 5 लाख से ज्यादा मिले व्यूज
उन्होंने ये भी बताया कि जब उन्हें कॉल आया की वो केबीसी के ऑडियंस राउंड के लिए सलेक्ट हो गए हैं, और तभी से ही उन्होंने 108 दिनों का फलाहार व्रत रखा। श्रीम शर्मा ने ये भी बताया कि वो फल भी सिर्फ उतने ही खाते थे जितनी जरूरत हो। कंटेस्टेंट ने जिक्र किया कि केबीसी के सेट पर आने तक यानी 96 दिनों तक उन्होंने अन्न का एक दाना भी नहीं खाया। श्रीम ने अमिताभ बच्चन के सामने बैठकर अपना व्रत खोलने का प्रण लिया जो उन्होंने रस मलाई खाकर पूरा किया।
12 सवालों का दिया सही जवाब
श्रीम शर्मा ने अपने खेल का शानदार प्रदर्शन देते हुए 12 सवालों का सही जवाब दिया। हालांकि इस दौरान उन्होंने अपनी सारी लाइफलाइन इस्तेमाल कर ली थी। श्रीम शर्मा ने 12 लाख 50 हजार ही जीते। और अपनी मां का सपना पूरा किया। लेकिन वो 13वें सवाल का जवाब नहीं दे पाए और शो से क्वीट कर गए जो उनका सही फैसला था क्योंकि उन्हें सही उत्तर नहीं पता था।
13वें सवाल से चूके श्रीम शर्मा
श्रीम शर्मा ने अपने ज्ञान का अच्छा प्रदर्शन किया और अच्छा खेल खेला। लेकिन वो 13वें सवाल का जवाब देने से चूक गए। हालांकि सवाल थोड़ा टफ था। अब हम आपके सामने उस सवाल को रखने जा रहे हैं तो आप देखिए और खुद जानिए की क्या आप सही उत्तर जानते हैं।
क्या था 25 लाख का सवाल और उसके ऑप्शन:-
रवींद्रनाथ टैगोर की शताब्दी समारोह के दौरान इनमें से किस स्थान का नाम एक दिन के लिए बदलकर टैगोर स्क्वायर कर दिया गया?
A)रेड स्क्वायर, मॉस्को
B) टाइम्स स्क्वायर, न्यूयॉर्क
C) ट्राफलगर स्क्वायर, लंदन
D) सेंट पीटर्स स्क्वायर, वेटिकन
क्या है सही उत्तर
सवाल तो आपने पढ़ ही लिया है, अब पहले आप खुद सोचें की क्या सही उत्तर आपको पता है। हम तो उत्तर बताएंगे ही, ताकी आप अपने उत्तर को टैली कर सकें। दरअसल उस सवाल का जवाब था ऑप्शन ‘B’ यानी टाइम्स स्क्वायर, न्यूयॉर्क।
यह भी पढ़ें: विश्व सुंदरी संग इश्क, दर्दनाक हुआ ब्रेकअप, आ गए ‘रोड’ पर … मंत्री की बेटी को बनाया ‘साथिया’