Kaun Banega Crorepati 16: जिस तरह बिग बॉस का क्रेज लोगों के सिर चढ़कर बोलता है उसी तरह ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (Kaun Banega Crorepati 16) को भी लोग पसंद करते हैं। अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) द्वारा होस्ट किए जाने वाले केबीसी सीजन 16 ()KBC 16 शुरू हो गया है। इस सीजन का बीते दिन का एपिसोड काफी इंटरेस्टिंग और दिल छू लेने वाला था। हॉट सीट पर बीते दिन नरेशी मीणा बैठी थीं जो एक ब्रेन ट्यूमर सर्वाइवर हैं।
शुरुआत में तो शो काफी दिलचस्प बना लेकिन बात वहां अटकी जहां नरेशी 1 करोड़ के सवाल पर चूक गईं। 15वें सवाल का जवाब देने में नरेशी अटक गईं और 50 लाख लेकर घर को गईं। हालांकि एक करोड़ के सवाल का जवाब न दे पाने पर नरेशी काफी इमोशनल हो गई थीं, क्योंकि वो उन पैसों से अपना इलाज करवाना चाहती थीं, लेकिन अब अमिताभ बच्चन उनके मसीहा बनकर सामने आए और नरेशी की मदद करने की बात कही। आइए जानते हैं उस सवाल के बारे में जो नरेशी नहीं दे पाईं…
क्या था एक करोड़ का सवाल
नरेशी मीणा ने बीते दिन का गेम बहुत ही शानदार खेला। वो 14 सवालों का सही जवाब देते हुए 15वें सवाल तक पहुंच गईं जो एक करोड़ रुपये का था। लेकिन नरेशी उस सवाल का जवाब नहीं दे पाईं। बता दें कि अमिताभ बच्चन ने उनसे सवाल पूछा था कि ‘लीला राव दयाल किसे हराकर विंबलडन टेनिस चैंपियनशिप में एक सिंगल्स मैच जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनी थीं’? इसके ऑप्शन थे-
1. लॉटी डॉड
2. ग्लैडिस साउथवेल
3. सटन
4. किट्टी गॉडफ्री
हालांकि नरेशी इस सवाल का जवाब देने की कोशिश तो की लेकिन कन्फ्यूजन की वजह से गेम से ट्वीट कर लिया। अब इस सवाल का सही जवाब है ‘ग्लैडिस साउथ वाले’। जब अमिताभ बच्चन ने नरेशी से कहा कि एक उत्तर दो तो उन्होंने ‘ग्लैडिस साउथवेल’ का नाम लिया, जो गलत उत्तर था। ऐसे में उनका ट्वीट करने का फैसला सही निकला और वो 50 लाख लेकर घर गईं।
यह भी पढ़ें: हिंदू बॉयफ्रेंड से ब्रेकअप, 12 साल छोटे मुस्लिम संग निकाह; अश्लीलता फैलाने का लगा आरोप तो पड़ा थप्पड़
जीती रकम से क्या करेंगी नरेशी मीणा
50 लाख जीतने के बाद जब अमिताभ बच्चन ने नरेशी मीणा से पूछा की वो इन पैसों का क्या करेंगी तो वो बोलीं कि वो अपना ब्रेन ट्यूमर का इलाज करवाएंगी। हालांकि ये पैसे उनके इलाज के लिए पर्याप्त नहीं हैं ऐसे में अमिताभ बच्चन ने उनकी मदद करने की बात कही। ऐसे में एक बार फिर से बिग बी ने अपनी दरियादिली से लोगों का दिल जीत लिया।
मुश्किलों से भरा रहा नरेशी का जीवन
27 साल की नरेशी मीणा ब्रेन ट्यूमर से पीड़ित हैं। वो बीते दिन केबीसी के शो में आईं और शानदार गेम खेलते हुए 15वें सवाल तक पहुंच गईं। ये सवाल 1 करोड़ का था जिसका वो जवाब नहीं दे पाईं। हालांकि वो 50 लाख लेकर घर गईं। नरेशी का जीवन संघर्षों से भरा रहा, साल 2018 में उन्हें बीमारी का पता चला और साल 2019 में उनकी सर्जरी हुई। इलाज के लिए नरेशी की मां ने अपने गहने बेच दिए लेकिन इलाज पूरा न हो सका। दूसरी सर्जरी करवाने के लिए उनकी फैमिली के पास पैसे नहीं हैं ऐसे में जीती हुई रकम से ही वो अपना इलाज करवाएंगी। उनकी दर्द भरी कहानी ने अमिताभ को भी इमोशनल कर दिया।
यह भी पढ़ें: पति ने मारा, पिता ने नकारा; इंडस्ट्री के दिग्गजों के संग किया काम, आज गुमनामी में काट रहीं जिंदगी