Katrina Kaif Pregnancy Announcement: बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, कैटरीना कैफ प्रेग्नेंट हैं; वह जल्द ही अपने पहले बच्चे को जन्म देने वाली हैं। बॉलीवुड के पावर कपल ने खुद बात की जानकारी अपने फैंस को दी है। कैटरीना कैफ और विक्की कौशल ने इंस्टाग्राम पर एक खास फोटो शेयर करते हुए इस बात की जानकारी फैंस के साथ शेयर की है। इस समय सोशल मीडिया पर कैटरीना और विक्की का ये प्रेग्नेंसी अनाउंसमेंट पोस्ट खूब वायरल हो रहा है। वहीं कपल को चारों ओर से नई शुरुआत के लिए बधाईयां मिल रही हैं।
कैट-विक्की की प्रेग्नेंसी अनाउंसमेंट
विक्की कौशल और कैटरीना कैफ ने क्यूट स्टाइल में फैंस के साथ ये खुशखबरी शेयर की है. कैट-विक्की की इस प्रेग्नेंसी अनाउंसमेंट पोस्ट ने उनके फैंस को सरप्राइज कर दिया. इस पोस्ट में कैटरीना और विक्की ने एक फोटो पोस्ट की है, जिसमें कपल अपने हाथों में एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर पकड़े हुए हैं. उस तस्वीर में विक्की बेहद प्यार से कैटरीना के बेबी बंप पकड़े हुए दिखाई दे रहे हैं. इस दौरान कैटरीना और विक्की के चेहरे पर स्माइल और सुकून साफ दिखाई दे रहा है. इस तस्वीर में कैटरीना और विक्की व्हाइट कलर के कपड़े ट्विनिंग करते हुए दिख रहे हैं.
बेस्ट चैप्टर शुरू करने की राह पर…
कैटरीना और विक्की ने प्यारी तस्वीर को शेयर करते हुए पोस्ट के कैप्शन में लिखा, ‘हम खुशी और आभार से भरे दिल के साथ अपनी लाइफ का बेस्ट चैप्टर शुरू करने के रास्ते पर हैं. ॐ’ सोशल मीडिया पर कैटरीना की इस प्रेग्नेंसी पोस्ट ने आग लगा दी है. कपल को चारों तरफ से होने वाले मम्मी-पापा को खूब बधाइयां मिल रही हैं. वहीं सेलिब्रिटीज से लेकर फैंस तक कैटरीना और विक्की को उनके नए चैप्टर के लिए बधाइयां दे रहे हैं.