Thursday, 16 October, 2025
TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

Sunjay Kapur के निधन के बाद बच्चों ने कैसे मनाया पिता का जन्मदिन? भावुक कर देगा Kareena Kapoor का पोस्ट

Sunjay Kapur Birthday: करिश्मा कपूर के दिवंगत एक्स हसबैंड संजय कपूर का जन्मदिन आया, तो एक्ट्रेस के बच्चे इमोशनल हो गए. पिता के निधन के बाद ये उनका पहला जन्मदिन था. इस मौके पर समायरा और कियान ने पिता की याद में सेलेब्रेशन किया. वहीं, करीना कपूर ने इन दोनों को खास मैसेज दिया है.

Sunjay Kapur, Kareena Kapoor, Karisma Kapoor
संजय कपूर के जन्मदिन पर इमोशनल हुआ परिवार. (Photo Credit- Social Media)

Sunjay Kapur Birthday: बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर के एक्स हसबैंड संजय कपूर के निधन से काफी उथल-पुथल मची हुई है. जबसे संजय कपूर इस दुनिया को छोड़कर गए हैं, एक्ट्रेस का नाम सुर्खियों में बना हुआ है. 30,000 करोड़ की प्रॉपर्टी को लेकर काफी विवाद चल रहा है. दूसरी तरफ करिश्मा कपूर और उनके बच्चे बेहद भावुक नजर आ रहे हैं. करिश्मा की बेटी समायरा और बेटे कियान को उनके पापा की याद सता रही है. ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि संजय कपूर का जन्मदिन था और समायरा और कियान उनकी कमी महसूस कर रहे थे. अब करिश्मा ने खुद फैंस के साथ ये इमोशनल मोमेंट शेयर किया है.

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 में कौन-से 3 रिश्ते सबसे सच्चे? ना छल ना कपट… सीना ठोककर निभा रहे दोस्ती

संजय कपूर के जन्मदिन पर बच्चों को आई याद

आपको बता दें, 12 जून 2025 को संजय कपूर का निधन हुआ था. अचानक 53 साल के संजय कपूर को पोलो खेलते हुए दिल का दौरा पड़ा और उनकी मौत हो गई थी. पिता के निधन की खबर सुनकर समायरा और कियान टूट गए थे. इसके बाद इन दोनों को करिश्मा समेत संजय कपूर के अंतिम संस्कार और प्रेयर मीट में भी देखा गया था. अब पिता के जन्मदिन के मौके पर भी समायरा और कियान उन्हें याद कर बर्थडे केक काटते हुए नजर आए हैं. भले ही संजय कपूर अब इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन उनके बच्चे हर साल की तरह इस साल भी उनका जन्मदिन मनाते हुए दिखे.

यह भी पढ़ें: Sonakshi Sinha की प्रेग्नेंसी का क्या है सच? Zaheer Iqbal ने मस्ती करते हुए खोला राज; वीडियो वायरल

बच्चों ने केक काट सेलिब्रेट किया संजय कपूर का बर्थडे

करिश्मा कपूर ने खुद अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है. करिश्मा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक केक की तस्वीर शेयर की है. इस केक पर एक जलती हुई कैंडल लगी है और लिखा है, ‘हैप्पी बर्थडे डैड.’ अब इस खूबसूरत से केक की फोटो शेयर करते हुए करिश्मा ने एक सफेद दिल वाला इमोजी भी बनाया है. इस केक को देख समझ आ रहा है कि संजय कपूर को याद कर उनके बच्चे कितने इमोशनल हो रहे हैं. वहीं, एक्ट्रेस करीना कपूर ने भी अपनी बहन की इस पोस्ट को शेयर कर अपने भांजे और भांजी को एक इमोशनल मैसेज दिया है.

करीना ने लिखा इमोशनल नोट

करीना ने ये पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ‘मेरी Samu और Kiyu डैड तुम्हें हमेशा प्रोटेक्ट करेंगे.’ करीना का ये पोस्ट देखकर लग रहा है जैसे वो समायरा और कियान को हिम्मत देने की कोशिश कर रही हैं. आपको बता दें, जबसे संजय कपूर की मौत हुई है, करीना हर पल बहन करिश्मा और उनके बच्चों के साथ खड़ी हुई दिखाई दी हैं. दुख की हर घड़ी में करीना अपने परिवार का सहारा बनी हैं. अब एक बार फिर वो अच्छी बहन होने का फर्ज निभाती हुई नजर आ रही हैं.

First published on: Oct 16, 2025 12:05 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.