Friday, 12 September, 2025
TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

‘मुझ पर चिल्लाओ मत…’, 30000 करोड़ की संपत्ति पर कोर्ट में हंगामा, आपस में भिड़े प्रिया सचदेव और करिश्मा कपूर के वकील

Karisma Kapoor and Priya Sachdev Lawyers Arguement : करिश्मा कपूर के दोनों बच्चों समायरा और कियान ने अपने पिता की प्रॉपर्टी में अपना हिस्सा मांगने के लिए दिल्ली हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. उन्होंने अपनी सौतेली मां प्रिया सचदेव पर वसीयत छिपाने के आरोप भी लगाए है.

Karisma Kapoor and Priya Sachdev Lawyers Arguement
करिश्मा कपूर और प्रिया कपूर के वकीलों में हुआ विवाद (photo source- instagram)

Karisma Kapoor and Priya Sachdev Lawyers Argument: संजय कपूर की 30 हजार करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी को लेकर विवाद चल रहा है. ये मामला अब दिल्ली हाई कोर्ट में पहुंच चुका है. इस केस में अब तक कई बड़े अपडेट्स सामने आ चुके हैं. प्रिया सचदेव का मुकदमा राजीव नायर लड़ रहे हैं. वहीं, करिश्मा कपूर की तरफ महेश जेठमलानी हैं. संपत्ति का ये मामला दिन प्रतिदिन गंभीर होता जा रहा है. अब इसी बीच बात सामने आ रही है कि कोर्ट में सुनवाई के दौरान दोनों पक्षों के वकील के बीच आपस में तीखी बहस हो जाती है. दोनों की कहा सुनी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.

दरअसल, बार एंड बेंच की ओर से राजीव नायर और महेश जेठमलानी के एक वीडियो एक्स पर शेयर किया गया है, जिसमें जस्टिस ज्योति सिंह की अदालत में संजय कपूर की 30000 करोड़ की संपत्ति बंटवारे के विवाद की सुनवाई चल रही होती है. वीडियो में देखने को मिलता है कि जब राजीव नायर कुछ बोलने वाले होते हैं और इसी बीच में महेश जेठमलानी उन्हें बीच में टोक देते हैं, जिस पर राजीव गुस्से में आ जाते हैं और कहते हैं, ‘प्लीज मुझे बीच में मत टोका कीजिए, मुझे इसकी आदत नहीं है.’

ये भी पढ़ें:9: तीन हफ्ते बाद घर में होगा डबल एविक्शन! इन 2 कंटेस्टें

वकील राजेश नायर की इस बात पर महेश कहते हैं, ‘तुम्हें भी अपनी दवा का स्वाद चखना चाहिए और मुझ पर चिल्लाओ मत, क्योंकि आपने भी मुझे टोका था.’ इसके आगे राजीव जैसे ही बोलने की कोशिश करते हैं करिश्मा के बच्चों के वकील उनसे कहते हैं, ‘अगर आप मुझ पर चिल्लाओगे तो बदले में आपको भी सुनने मिलेगा.’ इनका ये वीडियो संपत्ति बंटवारे के विवाद के बीच तेजी से वायरल हो रहा है.

संजय कपूर की संपत्ति

संजय कपूर एक बिजनेसमैन थे. उनका निधन 12 जून 2025 को इंग्लैंड में विंडसर में पोलो खेलते वक़्त हुआ था. उनके जाने के बाद उनकी प्रॉपर्टी को लेकर खूब विवाद हो रहा है. उनके पास करीब 30,000 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी थी. उनके बच्चे अपने पिता की संपत्ति में हिस्सा मांग रहे हैं. उनका कहना है कि प्रिया और उनकी मां ने शुरू में उनसे झूठ कहा था कि संजय की सारी प्रॉपर्टी आरके फैमिली ट्रस्ट के पास है. दोनों बच्चों का मानना है कि प्रिया ने संजय की वसीयत के साथ गड़बड़ी की है. हालांकि, सुनवाई के दौरान प्रिया ने जवाब दिया था कि 1900 करोड़ की वसीयत में करिश्मा के दोनों बच्चों का नाम है. इस पर महेश जेठमलानी ने सवाल भी उठाया था कि अगर ऐसा था तो इसका खुलासा अब तक क्यों नहीं किया गया था? साथ ही उन्होंने इस पर प्रिया के कंट्रोल की बात भी कही थी

ये भी पढ़ें:Aabeer Gulaal इंडिया में रिलीज को तैयार, फवाद खान की फिल्म इस दिन थिएटरों में देगी दस्तक

First published on: Sep 12, 2025 06:10 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.