Actresses Charged Crore For Item Song: बॉलीवुड फिल्मों में आइटम डांस का काफी अहम रोल होता है। गाने के दमदार म्यूजिक और हसीनाओं के ठुमके फैंस को काफी पसंद आते हैं। फिल्मों में तेजी से आइटम गानों की डिमांड है, जिसमें ‘ए लिस्टर’ हसीनाएं भी अपना जलवा दिखा चुकी हैं। वहीं, अपने डांस नंबर के लिए ये हसीनाएं मोटी रकम चार्ज करती हैं। आइए जानते हैं इन अभिनेत्रियों के बारे में…
करीना कपूर (Kareena Kapoor)
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम शामिल है एक्ट्रेस करीना कपूर का। हिंदी सिनेमा को कई बेहतरीन फिल्में दी हैं। साथ ही एक्ट्रेस आइटम नंबर में भी अपनी अदाओं का जादू चला लोगों को घायल करती रही हैं। गौरतलब हो कि करीना ने (Actresses Charged Crore For Item Song) फेविकॉल , हलकट जवानी और छम्मक-छल्लो जैसे गानों पर शानदार डांस किया है। वहीं, बेबो के ये गाने आज भी हर पार्टी का हिस्सा बनते हैं। खैर आपको यह जानकर हैरानी होगी कि करीना कपूर आइटम नंबर करने वाली इंडस्ट्री की सबसे महंगी एक्ट्रेस हैं। बेबो एक आइटम नंबर का पांच करोड़ रुपये फीस चार्ज करती हैं।
सनी लियोनी (Sunny Leone)
सनी लियोनी ने इंडस्ट्री को कई पॉपुलर आइटम नंबर दिए हैं, जिनमें बेबी डॉल, देसी लुक और लैला मैं लैला शामिल हैं। बताते चलें कि जब सनी ने फिल्मों में आइटम नंबर करना शुरू किया था तब वह एक गाने के महज 25 लाख रुपये चार्ज करती थीं, लेकिन अब उन्होंने इसे बढ़ाकर तीन करोड़ रुपये कर दिए हैं।
मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora)
बॉलीवुड की मलाइका अरोड़ा का तो आइटम नंबर में कोई (Actresses Charged Crore For Item Song) मुकाबला ही नहीं है। ‘अनारकली’ और ‘मुन्नी बदनाम’ जैसे गानों पर लटके-झटके दिखा चुकीं मलाइका की गिनती भी बॉलीवुड की महंगी आइटम नंबर करने वाली हसीनाओं में होती है। मलाइका अपने टैलेंट के दम पर आज एक गाने के एक करोड़ रुपये फीस चार्ज करती हैं।
यह भी पढ़ें- Guru Randhawa की बाहों में खोईं Shehnaaz Gill, देख फैंस को आई सिद्धार्थ शुक्ला की याद
कैटरीना कैफ (Katrina Kaif)
बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ ने सलमान खान की फिल्म ‘बॉडीगार्ड’ के टाइटल ट्रैक को करने के लिए 50 लाख रुपये चार्ज किए थे। वहीं, ‘चिकनी चमेली’ पर डांस कर उन्होंने चारों तरफ तहलका मच गया था। इस आइटम नंबर से उन्हें काफी फेम मिला था। इसके बाद उन्होंने अपनी फीस बढ़ाकर ढाई करोड़ रुपये कर दी थी।
प्रियंका चोपड़ा
एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा आज ग्लोबल आइकन बन चुकी हैं। अब अभिनेत्री आइटम नंबर में कम नजर आती हैं। गाने ‘पिंकी है पैसे वालों की’ पर ठुमके लगाकर प्रियंका ने फैंस को दीवाना बना दिया था। वहीं, आपको बता दें कि प्रियंका एक आइटम नंबर के लिए 3-4 करोड़ रुपये फीस चार्ज करती हैं।