Karan Veer Mehra: बिग बॉस 18 के विनर करणवीर मेहरा और दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत दोनों ब्रेस्टफ्रेंड्स थे। इस बारे में करणवीर ने बिग बॉस हाउस में बात भी की थी। करणवीर मेहरा और सुशांत ने एक लंबा समय एक दूसरे के साथ बिताया है और दोनों काफी क्लोज थे। ऐसे में अब करणवीर मेहरा को अचानक अपने दोस्त सुशांत सिंह राजपूत की याद आई है और उन्होंने उनके लिए सोशल मीडिया पर पोस्ट भी शेयर किया है। करणवीर का पोस्ट कुछ वक्त में ही इंटरनेट पर वायरल हो गया है, आइए बताते हैं कि एक्टर ने अपने ब्रेस्टफ्रेंड के लिए क्या खास मैसेज लिखा है।
यह भी पढ़ें: JioHotstar पर तुरंत देख डालें ये 5 नई फिल्में-सीरीज, 1 ने तो आते ही काटा गदर
करणवीर को आई सुशांत की याद
करणवीर मेहरा ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर सुशांत सिंह राजपूत की एक थ्रौबैक फोटो पोस्ट की है, जो उनकी पहली फिल्म ‘काय पो छे!’ के सेट की है। शेयर की फोटो में राजकुमार राव, सुशांत सिंह राजपूत और अमित साध एक बेंच पर बैठे हुए हैं और उनके पीछे अभिषेक कपूर भी नजर आ रहे हैं। फोटो में सभी अलग-अलग रिएक्शन दे रहे हैं और इस फोटो के साथ करण ने एक कैप्शन भी लिखा है।
‘काय पो छे!’ को पूरे हुए 12 साल (Karan Veer Mehra)
सुशांत सिंह राजपूत की पहली फिल्म ‘काय पो छे!’ को रिलीज हुए 12 साल हो गए हैं और ऐसे में अपने दोस्त को मिस करते हुए बिग बॉस 18 के विनर करणवीर मेहरा ने कैप्शन में लिखा, इस मास्टरपीस के 12 साल.. मिस यू सुशी इसके साथ उन्होंने ब्रोकन हार्ट इमोजी भी लगाया है।
‘काय पो छे!’ के दमदार डायलॉग्स
‘काय पो छे!’ की कहानी दोस्तों पर आधारित थी और इस शानदार कहानी में कुछ दमदार डायलॉग्स भी थे, जो आज भी लोगों की जुबान पर चढ़े हुए हैं। हम इस आर्टिकल के साथ आपको दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की पहली फिल्म के कुछ धांसू डायलॉग्स आपको बताने जा रहे हैं।
तेरे सिक्कों की छन छन से मेरी हवा की कीमत कम हो रही है
100 मीटर रेसमें फर्स्ट आना… मैथ्स या फिजिक्स में 100 नंबर लाने से कम नहीं है।
ये है लाइफ गोवी.. सूंघ इसे..तेरे नोटों की खुशबू से लाख गुना बेहतर!
यह भी पढ़ें: 2 घंटे 58 मिनट की फिल्म, 35 करोड़ बजट, क्लाइमैक्स तोड़ देगा दिल, Netflix पर देखे