Karan Kundrra on Dating Profile: टीवी के क्यूट कपल करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश की शादी का इंतजार उनके फैंस बेसब्री से कर रहे हैं। कपल को साथ में देखकर उनके फैंस भी काफी एक्साइटेड रहते हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर करण अचानक से चर्चा में आए गए क्योंकि कुछ स्क्रीनशॉट वायरल हो रहे हैं जिसमें उनकी प्रोफाइल को बम्बल डेटिंग ऐप पर देखा गया। फैंस भी हैरान रह गए कि तेजस्वी के बॉयफ्रेंड करण कुंद्रा डेटिंग ऐप पर क्या कर रहे हैं? अब फाइनली एक्टर ने इस पर अपना रिएक्शन दिया है। साथ ही गर्लफ्रेंड तेजस्वी का रिएक्शन भी रिवील किया है।
करण कुंद्रा ने दिया रिएक्शन
हिंदुस्तान टाइम्स के साथ बातचीत में करण कुंद्रा ने कहा, ‘ये कोई अकाउंट नहीं है, ये बस नफरत करने वालों का सब्जेक्ट है। ये स्क्रीनशॉट पिछले 3-4 साल से वायरल हो रहा है। इसमें कुछ भी नया नहीं है। हर 6 या 8 महीने में एक बार फिर से सामने आता है।’ करण ने आगे बताया कि उनके फैंस अक्सर ही उन्हें इस तरह के स्क्रीनशॉट भेजते रहते हैं।

यह भी पढ़ें: सेट से फोटो लीक की तो कार्रवाई होगी…’ Prabhas की फिल्म रिलीज से पहले मेकर्स ने दी वॉर्निंग
तेजस्वी का रिएक्शन किया रिवील
करण कुंद्रा ने बम्बल प्रोफाइल के बारे में आगे बात करते हुए कहा कि उन्हें नहीं पता है कि कल्याण कहां पर है? दरअसल, डेटिंग ऐप पर करण की जो प्रोफाइल सामने आई है, उसमें एक्टर को कल्याण में दिखाया गया है। हालांकि एक्टर इस वक्त अपनी फैमिली के साथ में पंजाब में वक्त बिता रहे हैं। करण ने बताया कि जब उन्होंने डेटिंग ऐप पर अपना प्रोफाइल देखा तो वह और तेजस्वी प्रकाश अपनी हंसी नहीं रोक पाए।
बम्बल से रह चुका पुराना कनेक्शन
करण कुंद्रा ने भले ही अपने रिएक्शन से क्लियर कर दिया हो कि डेटिंग ऐप पर उनकी प्रोफाइल फर्जी है लेकिन कम लोगों को पता होगा कि उनका इस ऐप से कनेक्शन रह चुका है। दरअसल, एक्स गर्लफ्रेंड अनुषा दांडेकर को डेट करते वक्त एक्टर बतौर ब्रांड एंबेसडर बम्बल ऐप से जुड़े थे।