TrendingBigg Boss 19

---Advertisement---

उर्फी जावेद की किन 5 खूबियों ने बनाया The Traitor का विनर, प्राइज मनी से क्यों कटे 30 लाख?

करण जौहर के शो द ट्रेटर की विनर उर्फी जावेद बन गई हैं। आइए जानते हैं इसके विनर बनने की 5 खूबियों के बारे में और सो के विनर के प्राइज मनी से क्यों काटे गए 30 लाख रुपये?

instagram
करण जौहर के रियालिटी शो 'द ट्रेटर्स' के पहले सीजन का फिनाले 3 जुलाई को हो गया है। इस शो की ट्रॉफी को उर्फी जावेद और निकिता लूथर ने विनर के रूप में अपने नाम कर ली है। शो में उर्फी की रणनीति, हिम्मत और खेलने के अनोखे अंदाज ने दर्शकों का काफी इम्प्रेस किय। अब आइए जानते हैं कि उर्फी जावेद की 5 खूबियों के बारे में, जिन्होंने उन्हें इस शो का विनर बनाने में उनका साथ दिया। इसके साथ आइए जानते हैं कि उनकी प्राइज मनी से 30 लाख रुपये क्यों काटे गए।

उर्फी जावेद की इन 5 खूबियों ने उन्हें बनाया विनर

1.  तेज दिमाग और रणनीति सोच-  उर्फी जावेद ने शो द ट्रेटर में अपने स्टॉग माइंड और रणनीतिक सोच से गेम को समझा और खेला। फिनाले में उन्होंने ट्रेटर पूर झा और हर्ष गुजराल को बेनकाब  करने के लिए सटीक और सोचा-समझ कर डिसीजन लिया। उनकी इस खूबी ने निकिता लूथर के साथ मिलकर लास्ट के सर्कल ऑफ शक में पहुंची। 2. सही इंस्टिंक्ट्स- उर्फी जावेद ने अपनी जीत के बाद शो के बारे में बात करते हुए कई सारी बातें शेयर की। उन्होंने कहा, 'मेरे सर्वाइवल इंस्टिंक्ट्स बहुत मजबूत रहे हैं।' शो में कई बार जह बाकी के कंटेस्टेंट्स उनपर शक कर रहे थे, तब उन्होंने अपना माइंड यूज करके सही डिसीजन लिाय और खुद को सेफ रखा। 3. सोशल गेम में पहले से ही महारत हासिल- उर्फी जावेद और निकिता लूथर उर्फी जावेद के गेम की बात करें तो वह पहले से ही इस तरह के गेमों में महारत हासिल कर चुकी हैं। वह जन्नत जुबैर और हर्ष गुजराल जैसे कंटेस्टेंट्स के साथ काफी स्टॉन्ग रिश्ता बनाने में सक्सेसफुल रही हैं। इस लोगों ने उर्फी को गेम में कई बार सपोर्ट सिस्टम दिया है। 4. ड्रामे को हैंडल करने की समझदारी- उर्फी और अपूर्वा मखीजा के बीच शो में काफ झगड़ा हुआ था। शो में ये लड़ाई एक टर्निंग पॉइंट भी था। फिर बाद में उन्होंने खुलासा भी किया था कि उनका झगड़ा स्किप्टेड था, जिसे उन्होंने सोशल मीडिया पर लीक करके दर्शकों का ध्यान खींचा। इस तरह से उन्होंने ड्रामे को अपने फेवर में मोड़ लिया। 5. पेसेंस और सही टाइम का यूज- उर्फी ने शो में पेसेंस और सही समय पर अपनी चाल चली है। फिनाले में निकिता के साथ काफी लंबी बातचीत चली। फिर लास्ट में बनाई गई स्टैटेजी ने उन्हें ट्रेटर्स को हराने में हेल्प की।  

उर्फी की प्राइज मनी से क्यों कट गए 30 लाख रुपये? 

करण जौहार के शो 'द ट्रेटर्स' के विनर को 1 करोड़ रुपए की प्राइज मनी देने की अनाउंसमेंट की गई थी। हालांकि फिनाले में उर्फी जावेद और निकिता लूथर को सिर्फ 70.05 लाख रुपये इनाम में दिया गया है। प्राइज मनी से 30 लाख रुपये कटने का कारण शो के नियमों से जुड़ा है। शो में कुछ टास्क और चैलेंजेस में कंटेस्टेंट्स की परफॉर्मेंस के आधार पर प्राइज मनी में कमी की जा सकती थी। सुत्रों के मुताबिक गेम के कुछ टास्क में इनोसेंट्स के हारने और ट्रेटर्स द्वारा किए गए मर्डर के कारण प्राइज मनी का एक हिस्सा काट लिया गया। इसके अलावा, टैक्स और बाकी की कटौतियों ने भी प्राइज मनी को प्रभावित किया है। यह भी पढ़ें:  सर्जरी के बाद भी नहीं खत्म हुआ खतरा, दीपिका कक्कड़ के ट्रीटमेंट को लेकर शोएब इब्राहिम ने किया खुलासा

सोशल मीडिया पर फैंस दे रहे बधाइयां

शो द ट्रेटर्स के जीतने के बाद उर्फी जावेद के फैंस उन्हें बधाइयां दे रहे हैं। एक यूजर ने सोशल मीडिया पर लिख, 'उर्फी ने साबित कर दिया है कि वह सच में एक फैशन आइकन ही नहीं बल्कि स्मार्ट गेमर भी हैं।' इसी तरह से की लोग उन्हें विनर बनने पर बधाइयां दे रहे हैं। वहीं कुछ लोगों ने शो को स्क्रिप्टेड ड्रामे पर सवाल भी उठाए हैं, लेकिन उर्फी की जीत को ज्यादातर ने फेयर डिसीजन ही बताया है। यह भी पढ़ें: कौन हैं रोहन ठक्कर? अर्जुन कपूर की बहन अंशुला ने रचाई सगाई

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.