Kapil Sharma-Rajpal Yadav Death Threat: मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा कपिल शर्मा के अलावा हाल ही में राजपाल यादव, रेमो डिसूजा और सुगंधा मिश्रा को भी अलग-अलग समय पर धमकी भरे ईमेल मिले हैं। इन मेल्स में सेलेब्रिटीज की जान को खतरे में डालने की धमकी दी गई है। ईमेल्स के जरिए भेजी गई धमकियों को पाकिस्तान से भेजा गया। मेल में एक खास मैसेज भेजा गया है जिसमें कपिल शर्मा की हर गतिविधि पर नजर रखने की बात कही गई है। इस मामले में पुलिस के हाथ सबूत मिले है। आइए जानते हैं कि पुलिस ने क्या बोल है?
पुलिस का आया बयान
सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर सदाशिव ने मीडिया को बताया है कि पाकिस्तान से आए एक ईमेल में राजपाल यादव को कपिल शर्मा को जान से मारने की धमकी देने का मैसेज दिया गया है। जिसमें कहा गया है कि उनकी हर हलचल पर नजर रखी जा रही है। मेल में पाकिस्तान का IP एड्रेस दर्ज है और इसके साथ सिद्धू मूसेवाला व बाबा सिद्दीकी की तस्वीरें अटैच की गई हैं।
#WATCH | Mumbai: On threat mail received by Actor Rajpal Yadav, Senior Police Inspector, Amboli Police Station Sadashiv Nikam says, “Team Rajpal Yadav received an email from Pakistan. The IP address is in Pakistan. They have introduced themselves as the members of Bishnoi gang.… pic.twitter.com/ZkFCz0iyut
— ANI (@ANI) January 23, 2025
फिलहाल, इस मामले में टेक्निकल एविडेंस जुटाकर जांच की जा रही है और राजपाल यादव का बयान दर्ज कर लिया गया है। पुलिस और साइबर सेल इस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रहे हैं। धमकी भरे मेल का आईपी एड्रेस पाकिस्तान का बताया जा रहा है, जिससे शक और गहरा गया है। फिलहाल सुरक्षा एजेंसियां हर टेक्निकल पहलू पर ध्यान देते हुए जांच को आगे बढ़ा रही हैं।
यह भी पढ़ें: लाइव परफॉर्मेंस के दौरान अचानक बिगड़ी Monali Thakur की तबीयत, अस्पताल में भर्ती
क्या लिखा है धमकी भरे ईमेल में?
धमकी भरा ईमेल don99284@gmail.com के आईडी से आया है। धमकी देने वाले ने ईमेल में लिखा है कि “हमारे पास तुम्हारी सारी एक्टिविटी की जानकारियां हैं, हम अगले 8 घंटे के भीतर तुरंत रिस्पांस की उम्मीद करते हैं। अगर तुम्हारी ओर से कोई जवाब नहीं मिला, तो हम मान लेंगे कि तुम इसे गंभीरता से नहीं ले रहे हो।” रिपोर्ट्स के अनुसार, यह मेल एक शख्स विष्णु द्वारा भेजा गया है, जिसका IP एड्रेस पाकिस्तान से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है। इस मामले में अंबोली पुलिस ने IPC सेक्शन 351(3) के तहत केस दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस इस मामले में जल्द से जल्द आरोपी को खोज निकालने की उम्मीद कर रही है।
यह भी पढ़ें: Kapil Sharma के बाद राजपाल यादव, रेमो डिसूजा और सुगंधा मिश्रा को पाकिस्तान से मिले Death Threats