TrendingKBC 16Saif Ali Khan

---Advertisement---

विदेश सिंगर संग पीकर टली हो गई थीं फराह खान, कपिल शर्मा शो में कोरियोग्राफर की खुली पोल

The Great Indian Kapil Show: 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' इस वीक कपिल शर्मा ने फराह खान और अनिल कपूर के साथ दिल खोलकर मस्ती की। इस दौरान उन्होंने कोरियोग्राफर-डायरेक्टर फराह की खूब खिंचाई की और उनसे एक मजेदार किस्सा भी सुनाया। जब वो विदेशी सिंगर संग पीकर टली हो गई थीं।

The Great Indian Show Kapil Sharma Show
The Great Indian Kapil Show: कपिल शर्मा के शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में इस हफ्ते बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर और कोरियोग्राफर-डायरेक्टर फराह खान बतौर गेस्ट बनकर पहुंचे। जहां कपिल के साथ मिलकर फराह और अनिल ने जमकर मस्ती की। इस दौरान फराह खान ने अर्चना पूरन सिंह की हंसी की नकल करती भी नजर दिखीं। झक्कास एक्टर अनिल और फराह खान से कपिल शर्मा ने कई मजेदार सवाल भी पूछे। इस दौरान कॉमेडियन ने फराह खान के मुंह से ऐसी बात भी उगलवाई। जिसे सुनकर हर कोई पेट पकड़कर हंसने लगा। चलिए बताते है कि आखिर वो कौन-सी बात थी, जिसे सुनकर लोग अपनी हंसी पर कंट्रोल नहीं कर पाएं। विदेश सिंगर संग की पार्टी  (The Great Indian Kapil Show) कपिल शर्मा ने फराह खान से सवाल पूछा कि जब इंटरनेशनल पॉप सिंगर एड शीरन (Ed Sheeran) इंडिया आए थे, तो आप उनको पहचान नहीं पाई थीं। इस बात को सुनकर कपिल शर्मा से फराह बोलती हैं कि नहीं ऐसा नहीं है, बल्कि हमने एड शीरन (Ed Sheeran) के साथ जमकर पार्टी की थी। एड शीरन के साथ पार्टी के दौरान मैं पीकर टली हो गई थीं।

डीजे वाले से ये क्या बोल गईं फराह खान

इतना ही नहीं फराह खान ने आगे बताया कि वो नशे की हालत में डीजे वाले के पास जाकर बोलकर आई थीं कि वो क्या मय्यत गाने बजा रहा है। उनकी बात सुनकर डीजे वाला बोलता है कि मैम एड शीरन (Ed Sheeran) के ही गाने बजा रहा हूं। तो फराह ने बताया कि मैंने फिर उससे कहा चला भाई चला। इस बात को सुनकर कपिल से लेकर ऑडियंस सभी जोर-जोर से हंसने लगते हैं।

सेट पर डांटती हैं फराह खान (The Great Indian Kapil Show)

अनिल कपूर के सामने कपिल शर्मा फराह खान की खूब खिचांई करते हैं और उनसे बोलते हैं कि वो यहां पर तो काफी मजाक रही हैं। मगर सेट पर तो वो एकदम डायरेक्टर की तरह सीरियस हो जाती है और सबको बहुत डांट लगाती हैं। लेकिन क्या वो अपने घर पर अपने पति शिरीष के कुंदर खिंचती हैं? इस पर फराह बोलती है कि जैसे अनिल के घर उनकी वाइफ असली बॉस हैं, वैसे ही उनके घर पर उनके पति शिरीष की ही चलती है। https://www.instagram.com/p/C7Y-7YaP0vd/?utm_source=ig_embed&ig_rid=40d6fa8a-c319-4d83-ae56-d751accf30ec&img_index=1 यह भी पढ़ें: तलाक के बाद कंगाल नहीं होंगे हार्दिक पांड्या? बीवी Natasa Stankovic को नहीं मिलेगी फूटी कौड़ी  

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.