Kapil Sharma Canada Cafe Latest Update: फेमस कॉमेडियन कपिल शर्मा से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है. उनके कनाडा वाले कैफे पर एक बार फिर हुई फायरिंग है. उनके इस कैफे पर पहले भी दो बार ऐसे हमले हो चुके हैं. खबरों के मुताबिक, इस बार भी फायरिंग के पीछे लॉरेंस बिश्नोई की गैंग का नाम बताया जा रहा है. इससे पहले भी हुए हमले के पीछे इसी गैंग का हाथ था. आइए आपको देते हैं इस मामले की पूरी जानकारी..
किसने की फायरिंग?
कपिल शर्मा के इस कैफे का नाम ‘कैप्स कैफे’ है. आपको बता दें कि इस कैफे पर पिछले चार महीनों के अंदर तीसरी बार गोलीबारी जैसा भयानक हमला हुआ है. बताया जा रहा है कि ये हमला गोल्डी ढिल्लों और कुलवीर सिद्धू नेपाली ने किया है. ये दोनों ही लॉरेंस बिश्नोई गैंग के मेंबर हैं. सोशल मीडिया पर गैंग का एक पोस्ट सामने आया है, जिसमें वो इस बात को कंफर्म कर रहे हैं कि फायरिंग की जिम्मेदारी उन्होंने ली है.
पोस्ट में क्या लिखा ?
गैंग ने अपनी पोस्ट में वाहेगुरु जी का खालसा, वाहेगुरु जी की फतेह. पोस्ट में आगे वो लिखते हैं कि आज यानी 16 अक्टूबर को कपिल शर्मा के कैफे पर तीन बार जो फायरिंग हुई है, उसकी जिम्मेदारी कुलवीर सिद्धू और गोल्डी ढिल्लों लेते हैं. उनका कहना है कि उनकी आम जनता से कोई दुश्मनी नहीं है. उनकी दुश्मनी उन लोगों से है जो दो नंबर का काम करते हैं और लोगों से काम करवा कर पैसे नहीं देते. इतना ही नहीं उन्होंने ये भी लिखा कि बॉलीवुड में जो भी धर्म के खिलाफ बोलते हैं, वो लोग भी ऐसे हमले के लिए तैयार रहे. गोली कही से भी आ सकती है.