Kantara Chapter 1 vs. Dude Box Office Collection: कन्नड़ सुपरस्टार ऋषभ शेट्टी की फिल्म ‘Kantara Chapter 1’ रिलीज होने के बाद से ही बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है और लगातार कमाई किए जा रही है. वहीं, तमिल स्टार प्रदीप रंगनाथन की फिल्म ‘Dude’ ने भी दिवाली पर काफी अच्छी कमाई की है. लेकिन इसके बाद भी 19 दिन पहले रिलीज हुई Kantara Chapter 1 ने 4 दिन पहले रिलीज हुई ‘Dude’ को कमाई के मामले में पीछे छोड़ दिया है. चलिए जानते हैं कि दोनों फिल्मों ने अब तक कुल कितनी कमाई की है.
नहीं रुक रही ‘Kantara Chapter 1’ की कमाई
Sacnilk.com की रिपोर्ट के अनुसार, ऋषभ शेट्टी की फिल्म ‘Kantara Chapter 1’ ने 19वें दिन 11.75 करोड़ का कलेक्शन किया है. ये कहना गलत नहीं होगा कि फिल्म को दिवाली की छुट्टी का पूरा फायदा मिला है. इस कलेक्शन के साथ फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर अब तक कुल 535.25 करोड़ का व्यापार कर लिया है. वहीं, इसकी कुल ऑक्यूपेंसी 13.58% रही, जिसमें सुबह के शो में 9.17%, दोपहर के शो में 17.20%, शाम के शो में 11.87% और रात के शो में 16.07% रहा.

यह भी पढ़ें: Entertainment News LIVE: 42 साल की हुईं TV की ‘डायन’ मोनालिसा, ‘BB19’ में गौरव खन्ना के खिलाफ हुआ पूरा घर
कैसा रहा ‘Dude’ का हाल?
वहीं, दूसरी तरफ तमिल स्टार प्रदीप रंगनाथन की फिल्म ‘Dude’ ने चौथे दिन 10 करोड़ की कमाई की. इसका सीधा मतलब यहीं है कि दिवाली की छुट्टी ने फिल्म की कमाई बढ़ा दी है. इसी के साथ फिल्म ने भारत में अब तक 40.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. दिवाली के दिन इसकी कुल ऑक्यूपेंसी 56.98% रही, जिसमें सुबह के शो में 29.97%, दोपहर के शो में 70.70%, शाम के शो में 59.85% और रात के शो में 67.38% रहा.

यह भी पढ़ें: ‘अंग्रेजों के जमाने के जेलर’ एक्टर Asrani का निधन, दिवाली के दिन ली आखिरी सांस
दोनों फिल्मों का वर्ल्डवाइड कलेक्शन
इसके अलावा, अगर ‘Kantara Chapter 1’ और ‘Dude’ के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो दोनों मूवी की कमाई में जमीन आसमान का अंतर है. जहां ‘Kantara Chapter 1’ ने वर्ल्डवाइड 732 करोड़ की छप्पर फाड़ कमाई की है. वहीं, फिल्म ‘Dude’ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 63.75 करोड़ है.