Kantara Chapter-1 Breaks Chhaava Record: कन्नड़ सुपरस्टार ऋषभ शेट्टी की फिल्म ‘Kantara Chapter-1’ पिछले 25 दिनों से सिनेमाघरों की टिकट खिड़की पर कब्जा जमाए हुए है. पिछले हफ्तों में Kantara Chapter-1 की कमाई में किसी तरह की कोई गिरावट नहीं देखी गई है. इसी के साथ फिल्म ने लगातार कई बड़ी सुपरहिट फिल्मों के भी रिकॉर्ड तोड़े हैं. लेकिन अब ऋषभ शेट्टी की इस फिल्म ने इस साल की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर मूवी ‘Chhaava’ का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है. ‘Kantara Chapter-1’ की कमाई का आंकड़ा अब 800 करोड़ के पार पहुंच गया है. चलिए आपको बताते हैं कि फिल्म ने अब तक कुल कितने की कमाई की है?
‘Kantara Chapter-1’ की कमाई
Sacnilk.com की रिपोर्ट के अनुसार, ऋषभ शेट्टी की फिल्म ‘Kantara Chapter-1’ ने 25वें दिन 10 करोड़ का कलेक्शन किया है. 25वें दिन के हिसाब से फिल्म ने काफी अच्छी कमाई की है. इसी के साथ ‘Kantara Chapter-1’ ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर अब तक 589.20 करोड़ का बिजनेस किया है. वहीं, इसकी ऑक्यूपेंसी भी कमाल की रही, जो टोटल 40.51% रही, जिसमें मॉर्निंग शो में 23.61%, आफ्टरनून शो में 53.36%, इवनिंग शो में 55.37%, और नाइट शो में 29.70% रही.

यह भी पढ़ें: फेमस भजन सिंगर Hansraj Raghuwanshi को मिली धमकी, फोन पर कहा- 15 लाख दो वरना…
‘Chaava’ का टूटा रिकॉर्ड
ऋषभ शेट्टी की फिल्म ‘Kantara Chapter-1’ ने इंडियन बॉक्स ऑफिस के अलावा वर्ल्डवाइड कलेक्शन में भी कमाल का काम किया है. Sacnilk.com की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ‘Kantara Chapter-1’ ने दुनियाभर में अब तक कुल 812.8 करोड़ का व्यापार किया है. इसी कमाई के साथ फिल्म ने इस साल की ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘Chaava’ का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
‘Chaava’ इतनी आगे निकली ‘Kantara Chapter-1’
मालूम हो कि विक्की कौशल की फिल्म ‘Chaava’ इस साल की शुरुआत में रिलीज हुई थी. जिसने कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए दुनियाभर में 807.91 करोड़ की कमाई की थी. लेकिन ऋषभ शेट्टी की फिल्म ‘Kantara Chapter-1’ ने सिर्फ 25 दिनों में ‘Chaava’ का ये रिकॉर्ड तोड़ दिया और वर्ल्डवाइड 812.8 करोड़ का कलेक्शन अपने नाम किया है.