Kantara Chapter 1 Box Office Collection Day 6: ऋषभ शेट्टी के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘कंतारा: चैप्टर 1’ 2 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म भारत में 61.85 करोड़ रुपये की कमाई से बंपर ओपनिंग की थी. उसके बाद से फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी पकड़ बनाए रखी है. फिल्म को रिलीज हुए 6 पूरे हो गए हैं और अब फिल्म के छठे दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के आंकड़े सामने आ गए हैं. आइए जानते हैं की फिल्म का छठा दिन बॉक्स ऑफिस पर कैसा रहा? इसके साथ ही आपको ये भी बताते हैं कि फिल्म भारत में 300 करोड़ के क्लब से कितनी पीछे है?
छठे दिन कमाई?
सैकनिल्क.कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ‘कंतारा: चैप्टर 1’ ने छठे दिन 33.5 करोड़ रुपये की कमाई अपने नाम की है. अब तक फिल्म ने कुल 290.25 करोड़ की कमाई अपने खाते में दर्ज कर ली है. रिलीज के दूसरे दिन ही फिल्म में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था. 200 करोड़ के क्लब में शामिल होने के लिए इसे सिर्फ 4 दिन लगे. इसके अलावा आपको बता दें कि फिल्म को 300 करोड़ के क्लब में शामिल होने के लिए अब करीब 9. 75 करोड़ रुपये और कमाने की जरुरत है. हालांकि,ये आंकड़े इंडियन नेट कलेक्शन के हैं. इसके वर्ल्ड वाइड कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने 407 करोड़ रुपये की कमाई अपने नाम कर ली है.
फिल्म की कास्ट
‘कंतारा: चैप्टर 1’ में ऋषभ शेट्टी के साथ जयराम, रुक्मिणी वसंत, गुलशन देवैया, प्रमोद शेट्टी और नवीन डी. पडिल जैसे कलाकार इसमें शामिल हैं. ये एक माइथोलॉजिकल एक्शन ड्रामा फिल्म है. ये साल 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्मों की लिस्ट में चौथे नंबर पर है और कन्नड़ फिल्म के मामले में तीसरे नंबर पर है. इसका पहला पार्ट साल 2022 में आया था.