Kantara Chapter 1 Box Office Collection Day 15: कन्नड़ सुपरस्टार ऋषभ शेट्टी की फिल्म ‘Kantara Chapter 1’ इन दिनों सिनेमाघरों और बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई हैं. इसके साथ फिल्म रिकॉर्ड तोड़ कमाई भी कर रही है. हालांकि, दूसरे हफ्ते के बाद से फिल्म की कमाई में काफी गिरावट देखी गई है. लेकिन इसके बाद भी Kantara Chapter 1 ने इस साल की 6 ब्लॉकबस्टर फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. इसके अलावा फिल्म कमाई ने 650 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. चलिए आपको बताते हैं फिल्म ने अब तक कितनी कमाई की है?
Kantara Chapter 1 की कमाई
Sacnilk.com की रिपोर्ट के अनुसार, ऋषभ शेट्टी की फिल्म Kantara Chapter 1 ने 15वें दिन 9 करोड़ की कमाई की. यह फिल्म का अब तक का सबसे कम कलेक्शन है. इसी के साथ Kantara Chapter 1 ने भारत में अब तक 485.40 करोड़ का कारोबार किया. वहीं, इसकी ऑक्यूपेंसी में भी गिरावट देखने मिली, जो 15वें दिन कुल 20.15% रही. जिसमें सुबह के शो में 9.76%, दोपहर के शो में 17.97%, शाम के शो में 24.64%, और रात के शो में 28.23% रही.

यह भी पढ़ें: Video: Toxic के सेट से Yash का वीडियो लीक, शर्टलेस क्लिप ने इंटरनेट पर लगाई आग
Kantara Chapter 1 का वर्ल्डवाइड कलेक्शन
Kantara Chapter 1 ने वर्ल्डवाइड के साथ-साथ भारतीय बॉक्स ऑफिस पर भी शानदार प्रदर्शन किया है. Sacnilk.com की रिपोर्ट के अनुसार, Kantara Chapter 1 ने अब तक वर्ल्डवाइड 670 करोड़ की रिकॉर्ड कमाई की है. इसी के साथ फिल्म ने इस साल की 6 ब्लॉकबस्टर मूवीज का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
इन ब्लॉकबस्टर मूवीज ने तोड़ा रिकॉर्ड
ऋषभ शेट्टी की Kantara Chapter 1 ने जिन 6 ब्लॉकबस्टर मूवीज का रिकॉर्ड तोड़ा है, उस लिस्ट में अहान पांडे-अनीत पड्डा की फिल्म ‘Saiyaara’, अश्वीन की ‘Mahavatar Narsimha’, वेंकटेश दग्गुबाती-मीनाक्षी चौधरी की ‘Sankranthiki Vasthunam’, कल्याणी प्रियादर्शन की ‘Lokah: Chapter 1 – Chandra’, मोहनलाल की ‘Thudarum’, और प्रदीप रंगनाथन की ‘Dragon’ शामिल है.
कमाई में रही इतनी आगे
फिल्म Kantara Chapter 1 ने जहां वर्ल्डवाइड 670 करोड़ की कमाई की है. वहीं, ‘Saiyaara’ ने 570.3 करोड़, ‘Mahavatar Narsimha’ ने 326.73 करोड़, ‘Sankranthiki Vasthunam’ ने 255.48 करोड़, ‘Lokah: Chapter 1 – Chandra’ ने 302.31 करोड़, ‘Thudarum’ ने 235.38 करोड़ और ‘Dragon’ ने 151.83 करोड़ की कमाई दी है.