Sunday, 8 September, 2024

---विज्ञापन---

फेमस टीवी एक्ट्रेस का निधन, 51 साल की उम्र में तोड़ा दम, जूझ रही थीं गंभीर बीमारी से

Aparna Vastare Death: कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री से एक ऐसी बुरी खबर आई है जिससे फिल्म इंडस्ट्री में मातम पसर गया है। एक्ट्रेस और एंकर  अपर्णा वास्तारे का 51 साल की उम्र में कैंसर से निधन हो गया। 

Farah Khan Mother Death
इमेज क्रेडिट: गूगल

Aparna Vastarey Death: मनोरंजन जगत से एक बुरी खबर आई है, कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री की फेमस एक्ट्रेस और एंकर अपर्णा वास्तारे (Aparna Vastarey) का 51 साल की उम्र में निधन हो गया है। एक्ट्रेस फेफड़ों के कैंसर से जूझ रही थी, बीती रात जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ते हुए एक्ट्रेस का निधन हो गया। एक्ट्रेस का निधन बीते दिन यानी 11 जुलाई को बेंगलुरु में हुआ, परिवार ने इस बात की पुष्टि की। एक्ट्रेस से यूं अचानक चले जाने से उनके परिवार वालों के साथ चाहने वालों पर भी दुखों का पहाड़ टूटा है।

कौन थीं अपर्णा वास्तारे

जानकारी के लिए बता दें कि अपर्णा वास्तारे फेमस इंडियन एक्ट्रेस होने के साथ-साथ टेलीविजन एंकर और पूर्व रेडियो जॉकी थीं। वह कन्नड़ टेलीविजन में एक प्रसिद्ध नाम थीं खासकर 1990 के दशक के दौरान डीडी चंदना पर प्रसारित होने वाले बहुत से शो में एंकर के रूप में अपने काम के लिए उन्होंने वाहवाही लूटी। अपर्णा ने 1984 में पुट्टन्ना कनागल की आखिरी फिल्म ‘मसानदा हूवु’ से सिनेमा की शुरुआत की।

बनाया खास रिकॉर्ड

अपर्णा की काम की जितनी तारीफ करें उतनी कम है। वो अपने फील्ड में माहिर थी। जिस काम में वो हाथ डालती थीं वो बहुत अच्छे से करती थीं। एक्ट्रेस ने अपने नाम एक ऐसा रिकॉर्ड बनाया जो उनके नाम रहा। दरअसल रेडियो जॉकी के रूप में काम करते हुए साल 1998 में, उन्होंने लगातार आठ घंटे तक एक दीपावली कार्यक्रम की मेजबानी करके एक रिकॉर्ड बनाया।

बिग बॉस का भी बनी हिस्सा

अपर्णा ने ना सिर्फ सीरियल्स में काम किया बल्कि फिल्मों में भी काम कर अपना नाम कमाया। इसके अलावा वो साल 2013 में बिग बॉस कन्नड़ के पहले सीजन में भी भाग लिया था। 2015 में, उन्होंने शो ‘माजा टॉकीज़’ में वरलक्ष्मी का किरदार निभाया था, जिसने उन्हें फेमस कर दिया।

यह भी पढ़ें: भारत की इंटेलिजेंस एजेंट बन छुड़ा रही है आतंकवादियों के छक्के

First published on: Jul 12, 2024 06:51 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.