---विज्ञापन---

मशहूर कॉमेडियन का हार्ट अटैक से निधन, जानें कौन थे राकेश पुजारी?

Rakesh Poojary Passed Away: कन्नड़ के मशहूर कॉमेडियन एक्टर राकेश पुजारी का निधन हो गया है। 33 साल की उम्र में वो दुनिया को छोड़ कर चले गए। आइए आपको भी बताते हैं आखिर वो कौन थे?

Rakesh Poojary Passed Away: कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री से दुखद खबर सामने आ रही है। मशहूर कॉमेडियन राकेश पुजारी अब हमारे साथ इस दुनिया में नहीं रहे। कॉमेडियन का दिल का दौरा पड़ने से 33 साल की उम्र में निधन हो गया है। इससे इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। उनके फैंस और फैमिली को यकीन ही नहीं हो रहा है कि राकेश इतनी छोटी उम्र में दुनिया छोड़कर चले गए हैं।

यह भी पढ़ें: Pushpa के Oo Antava ऑफर होने पर क्यों शॉक्ड थीं Samantha? इंटरव्यू में किया खुलासा

दोस्त की मेहंदी सेरेमनी में हुआ निधन

टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार राकेश उडुपी जिले के करकला तालुक में अपने दोस्त की मेहंदी सेरेमनी अटेंड करने के लिए गए हुए थे। इस दौरान रात 2 बजे ये घटना हुई। सेरेमनी में लिया गया राकेश का एक फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इसमें वो अपने दोस्तों के साथ खड़े नजर आ रहे हैं। एक्टर शिवराज केआर पीट ने इस बात की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि वो ‘कांटरा 2’ की शूटिंग खत्म करने के बाद समारोह में लौटे थे।

टीवी से मिली पहचान

राकेश पुजारी कन्नड़ टीवी इंडस्ट्री में एक जाना-माना नाम थे। ‘कॉमेडी खिलाड़ीलू सीजन 2’ में भाग लेने के बाद उन्हें पॉपुलैरिटी मिली थी। वहीं तीसरे सीजन में उन्होंने विनर का खिताब जीता था। टीवी के अलावा थिएटर और सिनेमा में भी उनका करियर काफी बेहतरीन रहा। उन्होंने ‘पेलवान’ और ‘इतु एनथा लोकावय्या’ जैसी कन्नड़ फिल्मों में काम किया। साथ ही उन्होंने तुलु सिनेमा में भी पहचान बनाई।

फैंस ने दी श्रद्धांजलि

बता दें जैसे ही फैंस को राकेश के निधन का पता चला वो उन्हें सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि देने लगे। वहीं ‘कॉमेडी खिलाड़ीलु’ की जज रह चुकीं एक्ट्रेस रक्षिता ने राकेश के लिए एक इमोशनल नोट भी लिखा। उनके इंडस्ट्री के फ्रेंड्स भी उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

यह भी पढ़ें: 17 की उम्र में मिस इंडिया बनीं शाहरुख खान की एक्ट्रेस, फ्लॉप रहा फिल्मी डेब्यू; पहचाना कौन?

First published on: May 12, 2025 10:13 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.