Kanika Mann Trolled: मशहूर टीवी और पंजाबी एक्ट्रेस कनिका मान ने 7 अक्टूबर को अपना 32वां बर्थडे सेलिब्रेट किया है. अपने जन्मदिन पर बधाइयां बटोरते- बटोरते एक्ट्रेस ट्रोलिंग का शिकार हो गईं. सोशल मीडिया पर उनकी एक तस्वीर ने कंट्रोवर्सी को जन्म दे दिया है. अब एक्ट्रेस विवादों में घिर गई हैं और उन्हें लोगों की खरी-खोटी सुननी पड़ रही है. कनिका मान से अपने जन्मदिन के मौके पर एक ऐसी गलती हो गई, जिसकी अब उन्हें भारी कीमत चुकानी पड़ रही है. लोग उन्हें तमीज को लेकर भी ताने मार रहे हैं. अब कनिका मान की उस तस्वीर में ऐसा क्या था और उनसे कौन-सी गलती हुई है, जिसके कारण लोग उनसे बुरी तरह नाराज हो गए हैं? चलिए जानते हैं.
यह भी पढ़ें: Bigg Boss फेम Sara Khan ने की दूसरी शादी, लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड संग कोर्ट मैरिज कर शेयर की तस्वीरें
बर्थडे केक को लेकर ट्रोल हुईं कनिका मान
आपको बता दें, अपने बर्थडे के खास मौके पर कनिका मान ने एक स्पेशल फोटोशूट करवाया था. कनिका मान ने मैरून पैंट सूट में अपनी कुछ हॉट एंड सिजलिंग फोटोज पोस्ट की थीं. इसमें एक्ट्रेस पिंक कलर के क्यूट से केक के साथ मस्ती करते हुए दिखाई दे रही थीं. कभी वो अपने लुक को फ्लॉन्ट करती दिखीं, तो कभी फूलों और कैंडल्स के साथ पोज देती हुई नजर आईं. हालांकि, इस सेलिब्रेशन में उनसे एक चूक हो गई, जो अब उन पर भारी पड़ रही है. कनिका की पहली ही तस्वीर काफी कंट्रोवर्शियल लग रही है. इस फोटो में एक्ट्रेस की हील्स नजर आ रही हैं, जिस पर उनका बर्थडे केक रखा हुआ है.
यह भी पढ़ें: मशहूर पंजाबी सिंगर Rajvir Jawanda का एक्सीडेंट के बाद निधन, परमिश वर्मा ने सुनाई दुखद खबर
कनिका मान ने सैंडल पर रखा केक
अब जिस केक को उन्होंने काटकर खाया है, उसी को पैरों पर रखकर अगर एक्ट्रेस फोटोशूट करवाएंगी, तो लोग कहां चुप बैठेंगे. कनिका मान खाने की चीज को पैर पर रखकर जैसे मस्त होकर पोज दे रही हैं, अब सोशल मीडिया यूजर्स को वो पसंद नहीं आ रहा. उनकी इस हरकत ने कई लोगों को आहत कर दिया है. ऐसे में अब कनिका मान को इंटरनेट पर जमकर लताड़ा जा रहा है. एक यूजर ने लिखा, ‘चप्पल पर केक रखना, ये ट्रेंड क्यों वायरल हो रहा है? ये किस तरह की क्रिएटिविटी थी?’ एक ने लिखा, ‘खाने को सैंडल पर रखना ये खाने की बेइज्जती है. इंसान दिन रात मेहनत करता है सिर्फ खाने के लिए और आप ऐसे कर रहे हो.’
खाने के साथ गलत हरकत देख भड़के लोग
एक शख्स ने कमेंट किया, ‘ये बहुत बुरा हुआ तुमने चप्पल पर केक रख दिया.’ तो कोई लिखता है, ‘बेहद निराश हूं, खाने की रिस्पेक्ट करो.’ एक ने कहा, ‘कम से कम अपने बर्थडे केक के लिए तो रिस्पेक्ट रखें… सिर्फ क्लिक के लिए कुछ भी न करें.’ अब कुछ तरह से कुछ लोग कनिका मान को फटकार लगा रहे हैं, तो कुछ उन्हें सलाह देते हुए नजर आ रहे हैं. ट्रेंड फॉलो करने के चक्कर में एक्ट्रेस अपने ही फैंस को निराश कर बैठी हैं.