Thursday, 26 December, 2024

---विज्ञापन---

Kanguva एडिटर का मौत से पहले आखिरी पोस्ट, देर रात घर में पाए गए थे मृत

Nishad Yusuf Last Post Before Death: साउथ फिल्म इंडस्ट्री से एक चौंकानेवाली खबर आई है। सूर्या और बॉबी देओल स्टारर 'कंगुवा' के एडिटर की मौत हो गई है। निषाद की मौत के बाद अब उनका सुपरस्टार सूर्या के साथ उनका आखिरी पोस्ट वायरल हो रहा है।

Nishad Yusuf
Nishad Yusuf

Nishad Yusuf Last Post Before Death: छोटी दीवाली से पहले फिल्म इंडस्ट्री से एक बुरी खबर सामने आई है। बुधवार को साउथ फिल्मों के फेमस एडिटर का निधन हो गया है, जिनकी अपकमिंग फिल्म 15 दिन थियेटर में दस्तक देने वाली थी। साउथ की मच-अवेटेड फिलम ‘कंगुवा’ (Kanguva) के एडिटर निषाद यूसुफ ने अचानक दुनिया को अलविदा कह दिया है। निषाद यूसुफ अपने कोच्चि स्थित घर पर मृत पाए गए हैं और उनकी अचानक मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। इस बीच उनकी आखिरी पोस्ट इंस्टाग्राम पर वायरल हो रही है, जो लोगों का ध्यान खींच रही है।

‘कंगुवा’ एडिटर की मौत से मची सनसनी

पीटीआई के मुताबिक, पुलिस ने जानकारी दी है कि फिल्म एडिटर 30 अक्टूबर बुधवार को रात करीब 2 बजे कोच्चि में अपने घर पर मृत पाए गए। इस खबर से पूरी फिल्म इंडस्ट्री में सनसनी फैल गई है और कोई सदमे में है। पुलिस ने निषाद की मौत का कारण अभी रिवील नहीं किया है लेकिन उन्हें शक है कि शायद एडिटर ने सुसाइड किया है। 43 साल के एडिटर निषाद की मौत के बाद उनका आखिरी सोशल मीडिया पोस्ट तेजी से इंटरनेट पर वायरल होने लगा है। आइए बताते हैं कि एडिटर की आखिरी पोस्ट क्या थी।

यह भी पढ़ें: ‘2 करोड़ दो वरना..’ सलमान खान को जान से मारने की फिर मिली धमकी

मौत से पहले निषाद यूसुफ का आखिरी पोस्ट

‘कंगुवा’ एडिटर निषाद यूसुफ ने आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट अपनी मौत के तीन दिन पहले की थी। निषाद ने अपनी आखिरी पोस्ट में कंगुवा म्यूजिक लॉन्च की कुछ यादगार तस्वीरें शेयर की थी। निषाद पहली फोटो में सुपरस्टार सूर्या और फिल्म के डायरेक्टर शिवा के साथ सेल्फी लेते दिख रहे हैं और उनकी फोटो में सूर्या और उनके साथ मूवी के विलेन बॉबी देओल नजर आ रहे हैं। इन पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने हार्ट इमोजी ड्रॉप किया था।

शोक में डूबा परिवार 

‘कंगुवा’ एडिटर निषाद यूसुफ ने अचानक मौत से उनके परिवार को झटका लगा है और वो इस समय सदमे में हैं। निषाद अपने पीछे अपनी पत्नी और दो बच्चों को अकेला कर गए हैं उनका एक बेटा और एक बेटी है। निषाद के दोनों ही बच्चे अभी काफी छोटे हैं और बचपन में ही उनके सिर से पिता का साया उठ गया है। निषाद एक फिल्म एडिटर थे और मलयालम और तमिल इंडस्ट्री में काफी पॉपुलर थे।

यह भी पढ़ें: मर्डर केस में आखिरकार एक्टर दर्शन को बेल, जेल में बिगड़ी हालत, सर्जरी को मांगी थी मंजूरी

 

First published on: Oct 30, 2024 01:26 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.