कंगना से लेकर हेमा मालिनी तक, पहली बार नई संसद की रौनक बढ़ाएंगे ये फिल्मी सितारे
Star Politicians in 18th Lok Sabha
Star Politicians in 18th Lok Sabha: 2024 लोकसभा चुनाव के नतीजे आ चुके हैं। हर जगह खुशी की लहर है, लेकिन इसमें सबसे दिलचस्प देखने वाली चीज है कि इस बार कई फिल्मी सितारे ना सिर्फ लोकसभा चुनाव में खड़े हुए बल्कि उन्होंने भारी मतों से जीत भी हासिल की। इस बार 18वीं लोकसभा में कई मशहूर फिल्मी सितारे दिखेंगे। चलिए जानते हैं, कौन-कौन से सितारों ने फिल्मी करियर से लेकर संसद तक की जर्नी तय की।
चुनावी दंगल पार कर जीते ये सितारे
लोकसभा चुनाव के काफी आश्चर्यजनक नतीजे देखने को मिले। इनमें से कई मशहूर हस्तियों पर भी लोगों ने अपना भरोसा दिखाया और उन्हें भारी मतों से जिताया। पहली बार बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत सांसद बन रही हैं। वहीं अरुण गोविल के कामों पर भी लोगों की निगाहें रहेंगी। यह दोनों 18वीं लोकसभा में अपनी जगह बनाने जा रहे हैं। इनके अलावा बॉलीवुड एक्ट्रेस और डांसर के साथ ही सफल राजनेता हेमा मालिनी भी तीसरी बार चुनाव जीती हैं। वही मनोज तिवारी भी इस बार अपनी जगह बनाने जा रहे हैं। इसके अलावा शत्रुघ्न सिन्हा और रवि किशन भी संसद में नजर आने वाले हैं।
आपको बता दें, देशभर में 19 अप्रैल से 1 जून तक सात चरणों में मतदान हुआ था जिसमें संसद के निचले सदन के 543 सदस्यों का चुनाव हुआ और इसमें फिल्मी जगत से कई सितारे मैदान में उतरे। यह सितारे सिर्फ बॉलीवुड के ही नहीं, बल्कि भोजपुरी सिनेमा, साउथ सिनेमा और बंगाली सिनेमा के भी थे।
बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस कंगना रनौत, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को लंबे समय से समर्थन दे रही हैं। उन्होंने अपने होम टाउन हिमाचल प्रदेश के मंडी से चुनाव जीतकर अपने चुनावी करियर की शुरुआत की है। उन्होंने 6 बार मुख्यमंत्री रह चुके वीरभद्र सिंह और राज्य कांग्रेस प्रमुख प्रतिभा सिंह की बेटे विक्रम विक्रमादित्य को हराया है। बहरहाल, इस बार संसद में फिल्मी चेहरों की रौनक देखने को मिलेगी।
ये भी पढ़ें: परस्त्री हो या पहाड़गंज, वो 5 फिल्में जो OTT पर मौजूद पर देखें जरा संभलकर
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.