किसके इश्क में गिरफ्तार हुईं Kangana Ranaut? एक्ट्रेस ने खुद खोला दिलबर का राज
इमेज क्रेडिट: E24 बॉलीवुड
Kangana Ranaut Reacts On Dating Rumours: बॉलीवुड की बेबाक एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अक्सर चर्चाओं में रहती हैं। बीते दिनों वो अयोध्या राम मंदिर समारोह की वजह से खबरों में थीं। वहीं अपकमिंग फिल्म इमरजेंसी को लेकर भी एक्ट्रेस चर्चा में आ गई थीं। अब एक बार फिर से एक्ट्रेस की लव लाइफ को लेकर कहा जा रहा है कि वो किसी के प्यार में पड़ गई हैं। इस बात पर कंगना ने अपनी चुप्पी तोड़ दी है, और एक चौंकाने वाला खुलासा किया है, जिसे पढ़ सभी हैरान हो गए हैं। चलिए जानते हैं कि कंगना किसके प्यार में गिरफ्तार हैं।
यह भी पढ़ें: क्या Mannara Chopra ने Munawar Faruqui को किया ‘KISS’?
सरेआम किया खुलासा (Kangana Ranaut Reacts On Dating Rumours)
कंगना रनौत को उनके बेबाक अंदाज के लिए जाना जाता है। एक्ट्रेस अपनी बात को रखने से कतराती नहीं हैं, बल्कि बड़े ही बेबाक अंदाज में उसे लोगों के सामने रखती हैं। ऐसा ही कुछ इस बार भी एक्ट्रेस ने किया है। जी हां, उन्होंने अब सरेआम इश्के मोहब्बत का ऐलान कर दिया है। उन्होंने कहा है कि हां उनकी लाइफ में प्यार की एंट्री हो चुकी है।
कंगना किसे कर रही हैं डेट?
दरअसल हाल ही में सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रही है, जिसमें कंगना किसी के साथ नजर आ रही हैं। जैसे ही फोटो वायरल हुआ मीडिया रिपोर्ट्स ने दावा करना शुरू कर दिया कि इस आदमी को कंगना डेट कर रही हैं। आपको बता दें कि ये इंसान और कोई नहीं ईज माय ट्रिप के फाउंडर निशांत पिट्टी (Nishant Pitti) हैं जिनके साथ एक्ट्रेस खड़ी हैं।
अयोध्या राम मंदिर के बाहर का है फोटो
आपको देखने से तो पता चल ही गया होगा कि कंगना और निशांत पिट्टी का यो फोटो अयोध्या राम मंदिर के बाहर का है। निशांत संग कंगना ने स्माइल करते हुए पोज दिया तो लोगों ने समझ लिया कि यही हैं उनके दिलबर। फिर क्या था मिल गई एक्ट्रेस के डेटिंग रुमर्स हवा।
एक्ट्रेस ने खुद बताया सच
जैसे ही ये खबर सोशल मीडिया पर वायर हुईं एक्ट्रेस को सफाई देने के लिए सामने आना पड़ा। कंगना ने अपने फैंस को साफतौर पर कह दिया है कि उनके और निशांत पिट्टी के बीच कुछ भी नहीं है। अभिनेत्री ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इंस्टा स्टोरी के जरिए सभी को बता दिया है कि ये झूठी खबरें हैं और हाथ जोड़कर निवेदन किया है कि ऐसी झूठी खबरें ना फैलाएं।
[caption id="attachment_401520" align="aligncenter" ] इमेज क्रेडिट: E24 बॉलीवुड[/caption]
किसके प्यार में हैं कंगना? (Kangana Ranaut Reacts On Dating Rumours)
एक्ट्रेस ने साफ कह दिया है कि निशांत पिट्टी मैरिड हैं और वो अपनी मैरिड लाइफ में काफी खुश हैं। साथ ही अपने प्यार का इजहार करते हुए उन्होंने कहा कि वो किसी और को डेट कर रही हैं, और इसके बारे में वो वक्त आने पर बता देंगी।
कंगना ने गुस्से में ये भी कहा कि एक जवान औरत को किसी नए आदमी के साथ जोड़ दिया जाता है, वो भी सिर्फ इसलिए कि उन्होंने साथ में फोटो खिंचवाई हैं। प्लीज ऐसा मत कीजिए।’ एक्ट्रेस की इस बात से ये तो क्लियर हो गया है कि वो निशांत के प्यार में तो नहीं हैं, लेकिन कोई तो है जो उनके दिल पर राज कर रहा है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.