Kangana Ranaut: बॉलीवुड क्वीन कही जाने वाली एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अब एक्ट्रेस से नेता बन गई हैं। हाल ही में नई सांसद साहिबा का एक वीडियो एनएनआई (ANI) पर वायरल हो रहा है जिसमें वो मीडिया वालों पर भड़कती नजर आ रही हैं। दरअसल कंगना संसद की ओर जा रही हैं तभी मीडिया वालों ने उनसे बात करने की कोशिश की तो वो भड़क गईं और मीडिया वालों के कैमरे के साथ छेड़छाड़ करने लगी। मीडिया कर्मी बोलते नजर आ रहे हैं कि आप ये क्या कर रही हैं मैम। लेकिन कंगना है कि उन्हें कोई फर्क ही नहीं पड़ रहा।
जानें क्या है पूरा मामला
ये तो सभी को पता है कि कंगना रनौत का अब सियासी सफर शुरू हो गया है। जी हां, एक्ट्रेस ने हिमाचल की मंडी से बीजेपी की सीट पर वो लोकसभा चुनाव 2024 जीत चुकी हैं। इसी बीच एक्ट्रेस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है जिसमें वो मीडिया वालों के साथ बदतमीजी करती नजर आ रही हैं। दरअसल वो फुल सिक्योरिटी के बीच संसद की ओर जा रही हैं। तभी मीडिया वाले उनसे सवाल पूछने के लिए आगे आते हैं जिसे देख कंगना का पारा चढ़ जाता है। वो उनपर भड़क जाती हैं और कैमरे पीछे करते हुए हाथ चलाती हैं। इस पर मीडियाकर्मी उन्हें रोकने की कोशिश करते हैं।
#WATCH | Delhi: BJP MP-elect and actor Kangana Ranaut leaves from the Parliament. pic.twitter.com/ctniSekDMi
— ANI (@ANI) June 7, 2024
यूजर्स के आए मजेदार रिएक्शन
जैसे ही ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ यूजर्स ने अपने रिएक्शन देने शुरू कर दिए हैं। एक ने लिखा- थप्पड़ इन्हीं को मारा गया था कल। दूसरे ने लिखा- क्वीन की दहाड़। तीसरे ने लिखा- MP बनते ही रंग बदल गए मीडिया को भी धक्का मार रही हैं। तीसरे ने लिखा- भाई कोई और न कूट दे इसे। एक अन्य ने लिखा- इसका घमंड कम होने का नाम नहीं ले रहा है। किसी ने लिखा- कहीं वो गार्ड भी पंजाबी न निकले फिर से थप्पड़ जड़ दे। एक ने लिखा- स्मृति ईरानी की कमी नही खलेगी सांसद में। इसी तरह के और भी कई सारे कमेंट्स और भी आए हैं।
बीते दिन पड़ा था थप्पड़
जानकारी के लिए बता दें कि कंगना रनौत को बीते दिन चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर कंगना रनौत को सीआईएसएफ की एक महिला जवान ने थप्पड़ मरा था। कथित तौर पर महिला जवान 4 साल पहले किसान आंदोलन में कंगना के एक ट्वीट पर गुस्सा थी। जिस वजह से उन्होंने कंगना पर अपना गुस्सा निकाला है। उस महिला जवान को सस्पेंड कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें: Kangana Ranaut को क्यों पड़ा थप्पड़?