Saturday, 11 January, 2025

---विज्ञापन---

24 साल की एक्ट्रेस की दर्दनाक मौत, समुद्र किनारे हुआ हादसा, दिल दहला देगा आखिरी वीडियो

Kamilla Belyatskaya Passed Away: साउथ एक्ट्रेस शोबिता शिवन्ना के सुसाइड की खबर से अभी इंडस्ट्री उभरी भी नहीं थी। अब एक और एक्ट्रेस की मौत की खबर से खलबली मच गई है।

Kamilla Belyatskaya death (1)
death

Kamilla Belyatskaya Passed Away: शोबिता शिवन्ना के सुसाइड की खबर से अभी मनोरंजन जगत के लोग उभरे भी नहीं थे। अब एक और एक्ट्रेस की मौत की खबर से खलबली मच गई है। अक्सर ही फिल्म स्टार्स समय निकालकर आइलैंड में वेकेशन मनाने जाते हैं, लेकिन इस एक्ट्रेस के लिए यह छुट्टी उनकी आखिरी छुट्टी बन गई। 24 साल की एक्ट्रेस समुंद्र किनारे चट्टान पर योगा मैट पर आराम से बैठी हुई थी, तभी भयानक लहर आई और एक्ट्रेस उसमें बह गई। मौत से चंद मिनट पहले का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर किसी का भी दिल दहल जाएगा।

हादसे ने ली एक्ट्रेस की जान

24 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कहने वाली इस एक्ट्रेस की पहचान कामिला बेल्यात्स्काया के तौर पर हुई है। यह एक रशियन एक्ट्रेस हैं, जिनकी अच्छी फैन फॉलोइंग है। कामिला बेल्यात्स्काया थाईलैंड के कोह समुई द्वीप पर एक विशाल लहर की चपेट में आने के बाद बह गईं। एक्ट्रेस की मौत से हर  किसी को झटका लगा है, क्योंकि इतनी उम्र में वो दुनिया से चली गई हैं। कामिला की मौत से पहले का आखिरी वीडियो इंटरनेट पर सामने आया है, जो काफी खौफनाक है।

रशियन एक्ट्रेस का आखिरी वीडियो 

 रिपोर्ट के मुताबिक, यह वीडियो आइलैंड पर मौजूद काफी लोगों ने बनाया है, जो बेल्यात्स्काया ने समुद्र के पास घूमने आए थे। इन लोगों ने एक्ट्रेस को समुद्र के पास एक चट्टान पर योगा मैट बिछाई और योग करते देखा था, हालांकि यह लोग तब शॉक्ड रह गए , जब अचानक एक तेज लहर आई और अपने साथ एक्ट्रेस को समुद्र में खींच ले गई। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक्ट्रेस योगा करने में लीन थी, उन्हें लहर के आने का अंदाजा तक नहीं हुआ।

3-4 किलोमीटर दूर मिला शव

सामने आई जानकारी के मुताबिक, एक आदमी भी एक्ट्रेस को बचाने कूदा था, लेकिन अभी तक वो नहीं मिला है। जबकि एक्ट्रेस बेल्यात्स्काया का शव बाद में उस चट्टान से 3-4 किलोमीटर दूर एक जगह पर मिला, जिस पर वह योग कर रही थी। बताया जाता है कि वह अपने प्रेमी के साथ थाईलैंड में छुट्टियां मना रही थी और पहले भी उसी स्थान पर ध्यान कर चुकी थी। जहां से उनकी कई तस्वीरें भी वायरल हुई थीं।

 

यह भी पढ़ें: Mirzapur 4 पर बड़ा अपडेट, ‘मुन्ना भैया’ होंगे या नहीं! Divyendu ने खुद किया खुलासा

यह भी पढ़ें: पॉपुलर एक्ट्रेस ने शादी के 2 साल बाद दी जान! आखिरी पोस्ट में ‘बेवफाई’ का जिक्र

First published on: Dec 02, 2024 06:45 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.