TrendingBigg Boss 19

---Advertisement---

37 साल तक मणिरत्नम के साथ काम न करने पर बोले कमल हासन, कहा- ‘गलती हमारी है…’

पूरे 37 साल बाद कमल हासन और मणिरत्नम दोनों अब फिल्म 'थग लाइफ'में साथ काम कर रहे हैं, जिसका पहला गाना आउट हुआ है। इस दौरान एक इवेंट में कमल हासन ने डायेरक्टर के साथ लंबे समय तक काम न कर पाने के बारे में खुलकक बात की।

kamal hasaan
साउथ फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज एक्टर और डायरेक्टर की जोड़ी पूरे 37 साल बाद साथ आई है। फिल्म एक्टर कमल हासन और डायरेक्टर मणिरत्नम दोनों ही फिल्म जगत के काफी मशहूर एक्टर-डायरेक्टर हैं और इनकी फिल्मों का फैंस को बेसब्री से इंतजार रहते हैं। कमल हासन और मणिरत्नम दोनों अब फिल्म 'थग लाइफ'में साथ काम कर रहे हैं, जिसमें इनके साथ ए आर रहमान भी हैं। फिल्म का फर्स्ट सॉन्ग आउट हुआ है और इस बीच फिल्म की पहली प्रेस मीट में एक्टर कमल हासन ने इस दौरान मणिरत्नम के साथ लंबे समय तक फिल्म ना करने के बारे में खुलकर बात की। यह भी पढ़ें: अथिया शेट्टी ने बेबी गर्ल का रखा है ये क्यूट नाम, पहली फोटो आई सामने

कमल हासन की इमोशनल स्पीच

फिल्म 'थग लाइफ' के लिए चेन्नई में एक प्रेस मीट रखी गई थी, जहां कमल हासन, मणिरत्नम और बाकी कास्ट मेंबर्स मौजूद रहे। इस फिल्म को कमल हासन और मणिरत्नम ने मिलकर लिखा है और यह एक गैंग्स्टर एक्शन ड्रामा फिल्म है। इस इवेंट के दौरान कमल हासन ने एक इमोशनल स्पीच भी दी, जिसमें उन्होंने बताया कि इतने सालों तक मणिरत्नम के साथ काम न कर पाने का अफसोस उन्हें क्यों है।

कमल हासन को किस बात का अफसोस

कमल हासन ने इवेंट के दौरान मणिरत्नम के साथ काम करने के बारे में अफसोस जताते हुए कहा, 'इतने सालों तक साथ काम न कर पाना हमारी गलती थी। हमने जानबूझकर देरी नहीं की, लेकिन वक्त और परिस्थितियां हमें एक साथ नहीं ला सकीं।' कमल ने आगे कहा कि मणिरत्नम की फिल्मों के प्रति उनका हमेशा से सम्मान रहा है, और जब भी वो किसी नए प्रोजेक्ट की तैयारी करते थे, तो वो उनके काम को बारीकी से फॉलो करते थे।

कब साथ किया था काम

बता दें कि कमल हासन और मणिरत्नम ने साल 1987 में आई फिल्म ‘नायकन’ में साथ काम किया था, जो आज भी एक कल्ट क्लासिक मानी जाती है। इसके बाद दोनों ने किसी फिल्म में साथ काम नहीं किया था और इसी लंबे गैप को लेकर अब कमल हासन को अफसोस है। कमल हासन और मणिरत्नम की फिल्म 'थग लाइफ' 5 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। यह भी पढ़ें: स्टेज 4 कैंसर से जूझ रहे करणवीर मेहरा के दोस्त, कीमो थैरेपी के लिए नहीं पैसे, एक्टर ने मांगी हेल्प

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.