TrendingKBC 16Bigg Boss 18mohammad rafiYear Ender 2024

---Advertisement---

32 की उम्र में दुल्हन बनेंगी ‘कल्कि’ एक्ट्रेस, करोड़पति बिजनेसमैन संग लेंगी सात फेरे

Kalki Actress Keerthy Suresh Wedding: क्लकि फेम एक्ट्रेस 32 साल की उम्र में शादी करने जा रही हैं। एक्ट्रेस गोवा में करोड़पति बिजनेसमैन संग सात फेरे लेने जा रही हैं। आइए आपको भी बताते हैं उनकी शादी से जुड़ी लेटेस्ट डीटेल्स।

Kalki Actress Keerthy Suresh Wedding: साउथ स्टार नागा चैतन्य एक्ट्रेस शोभिता धूलिपाला संग अगले महीने सात फेरे लेकर दूसरी बार घर बसाने वाले हैं। वहीं वेडिंग के सीजन में अब एक और एक्ट्रेस के हाथ पीले होने जा रहे हैं। यूं तो लंबे अरसे से साउथ की पॉपुलर और खूबसूरत डीवा कीर्ति सुरेश की शादी की खबरें इंडस्ट्री का हिस्सा बनी हुई हैं। अब फाइनली कीर्ति मिस से मिसेज बनने वाली हैं। कीर्ति रिच एंड हैंडसम बिजनेसमैन से शादी करने जा रही हैं। कीर्ति की वेडिंग को लेकर नए लेटेस्ट अपडेट्स सामने आई हैं। तो चलिए, हमारी इस रिपोर्ट में आपको कीर्ति की शादी से जुड़ी तमाम डिटेल्स की जानकारी भी दे देते हैं।

गोवा में करेंगी शादी

लेटेस्ट मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कीर्ति सुरेश अगले महीने दिसंबर में 11 या 12 तारीख को शादी कर सकती हैं। एक्ट्रेस गोवा में अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड एंटनी के साथ शादी करेंगी। कपल एक इंटिमेट डेस्टिनेशन वेडिंग कर नई जिंदगी की शुरुआत करेगा।

कहां-कब हुई पहली मुलाकात?

रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि कीर्ति और एंटनी टीनएज से एक-दूसरे के साथ हैं। कीर्ति और एंटनी की पहली मुलाकात तब हुई थी, जब कीर्ति स्कूल में थीं और एंटनी कोच्चि में पढ़ाई कर रहे थे। दोनों एक-दूसरे को पिछले 15 साल से डेट कर रहे हैं। हां, वो बात अलग है कि, इस कपल ने अपने रिश्ते को लाइमलाइट में नहीं आने दिया। लेकिन, अब दोनों सात फेरे लेकर हमेशा के लिए एक-दूजे के होने जा रहे हैं। यह भी पढ़ें: TMKOC के सेट पर फिर कलेश, असित मोदी से भिड़े ‘जेठालाल’ दिलीप जोशी? शो छोड़ने की दी धमकी कीर्ति की शादी से जुड़ी जो जानकारी मिली है। उसके मुताबिक, कपल की शादी में सिर्फ फैमिली और क्लोज फ्रेंडस ही शामिल होंगे। साथ ही, अब कीर्ति और एंटनी जल्द अपनी वेडिंग की ऑफिशियल अनाउंसमेंट भी करेंगे।

जवान के म्यूजिक कंपोजर से जुड़ चुका नाम

आपको बता दें कि एंटनी की दुल्हनिया बनने की खबरों से पहले एक्ट्रेस का नाम शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' के म्यूजिक कंपोजर अनिरुद्ध रविचंदर के साथ जोड़ा जा रहा था। ऐसी खबरें थीं कि कीर्ति और अनिरुद्ध का अफेयर है। और दोनों शादी भी कर सकते हैं। हालांकि बाद में एक्ट्रेस और उनके पिता दोनों ने इसे अफवाह बता दिया था। इन तमाम दावों के बीच अब एक्ट्रेस अपने टीनएज लवर से शादी की प्लानिंग कर रही है।

कौन है कीर्ति का दूल्हा?

कीर्ति के दूल्हे की बात करें तो एंटनी दुबई बेस्ड एक बिजनेसमैन हैं। उनकी नेटवर्थ भी करोड़ो में हैं। गौरतलब है कि, कीर्ति ने अपने करियर की शुरुआत एक चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर की थी। उनकी पहली फिल्म 2000 में आई थी। इसके बाद उन्होंने 2013 में लीड एक्ट्रेस के तौर पर इंडस्ट्री में अपना कदम रखा और देखते ही देखते वो पर्दे पर छा गईं। आज के समय में उनका नाम फिल्म इंडस्ट्री में टॉप एक्ट्रेसेस लिस्ट में आता है। कीर्ति सुरेश ने 'कल्कि 2898 एडी' में रोबोट बुज्जी को अपनी आवाज दी थी। अब वो जल्द ही बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन के साथ फिल्म 'बेबी जॉन' में भी दिखाई देंगी। इस फिल्म से उनका बॉलीवुड डेब्यू भी होगा। फिल्म क्रिसमस पर 25 दिसंबर को रिलीज होगी। यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 के वो 5 कंटेस्टेंट जिनका गेम वीक, फिर भी घर में बने हुए सेफ

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.