Tuesday, 3 December, 2024

---विज्ञापन---

TMKOC के सेट पर फिर कलेश, असित मोदी से भिड़े ‘जेठालाल’ दिलीप जोशी? शो छोड़ने की दी धमकी

TMKOC Dilip Joshi and Asit Modi Clash: टीवी का पॉपुलर शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' फिर विवादों में घिर गया है। जेठालाल दिलीप जोशी और असित मेहता के बीच लड़ाई की खबर सामने आई है। आइए आपको बताते हैं पूरा मामला क्या है?

TMKOC Dilip Joshi and Asit Modi Clash: बीते 16 साल से दर्शकों में हंसी की डोज बांटने वाले शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा के सेट से वो खबर आई है, जिसने हर किसी को सकते में डाल दिया है। शो के लीड स्टार दिलीप जोशी और प्रोड्यूसर असित मोदी के बीच हाल ही में भयंकर झगड़ा हुआ। बात इस कदर बिगड़ी की हाथापाई की नौबत आ गई। यहां तक कि दोनों ने एक दूसरे के गिरेबान भी पकड़ लिए। तो वहीं दिलीप जोशी ने असित मोदी को शो छोड़ने की धमकी भी दे दी। आइए आपको बताते हैं आखिर पूरा मामला क्या है?

किस वजह से हुआ विवाद?

दरअसल हाल ही में एक मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया कि पॉपुलर शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में ‘जेठालाल’ का लीड रोल प्ले करने वाले एक्टर दिलीप जोशी का शो के प्रोड्यूसर असित मोदी के साथ झगड़ा हो गया। ये मामला अगस्त का बताया जा रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक दिलीप जोशी और असित मोदी के बीच झगड़ा फीस बढ़ाने या फिर पैसों के लिए नहीं बल्कि लीव के लिए हुआ।

दिलीप जोशी ने प्रोड्यूसर का कॉलर पकड़ा

शो से जुड़े एक करीबी शख्स का हवाला देते हुए रिपोर्ट में कहा गया कि दिलीप जोशी लंबे वक्त से छुट्टियों पर जाना चाहते थे। लेकिन असित मोदी बार-बार उनकी बात को टाल रहे थे। जिसके चलते दोनों के बीच बहस हुई और नौबत हाथापाई तक पहुंच गई। रिपोर्ट में ये भी दावा किया गया कि ये झगड़ा इतना बढ़ गया था कि असित मोदी ने दिलीप जोशी का कॉलर तक पकड़ लिया था। जिसके बाद दिलीप जोशी इस कदर खफा हुए कि उन्होंने असित मोदी को शो छोड़ने की भी धमकी दे दी। हालांकि बाद में असित मोदी ने किसी तरह दिलीप जोशी को समझाया और उनका गुस्सा शांत किया।

सोशल मीडिया पर असित मोदी हुए ट्रोल

‘जेठालाल’ यानी दिलीप जोशी और शो के प्रोड्यूसर असित मोदी के बीच हुए झगड़े की खबर जंगल में आग की तरह फैल गई। तो पहले से ही कई विवादों और आरोपों का सामना कर रहे असित मोदी एक बार फिर सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का शिकार होने लगे। हालांकि, अब इस पूरे मामले पर दिलीप जोशी ने चुप्पी तोड़ी है। दिलीप ने असित मोदी के साथ हुए झगड़े की खबरों को गलत बताया है।

यह भी पढ़ें: Rekha की अदाएं देख फैंस के दिल की धड़कन हुई बेकाबू, रेट्रो लुक में ‘मल्लिका-ए-हुस्न’ ने बिखेरा जादू

दिलीप ने दी सफाई

दिलीप का कहना है कि असित मोदी के साथ उनका कोई विवाद नहीं हुआ था। ये सारी खबरें शो से जलने वाले लोगों ने शो और असित मोदी की इमेज को नुकसान पहुंचाने के लिए फैलाई हैं। दिलीप जोशी ने कहा, ‘मैं बस चारों ओर चल रही इन सभी अफवाहों के बारे में स्पष्ट करना चाहता हूं। मेरे और असित भाई के बारे में मीडिया में कुछ कहानियां आई हैं जो पूरी तरह से झूठी हैं और ऐसी बातें कहते हुए देखकर मुझे वास्तव में दुख होता है।’

दिलीप ने आगे कहा, ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा एक ऐसा शो है जो मेरे और लाखों फैंस के लिए बहुत मायने रखता है और जब लोग आधारहीन अफवाहें फैलाते हैं, तो यह न केवल हमें बल्कि हमारे वफादार दर्शकों को भी आहत करता है। किसी चीज के बारे में नकारात्मकता फैलाते हुए देखना निराशाजनक है। इसने इतने सालों तक बहुत से लोगों को बहुत खुशी दी है।

झगड़े से किया इनकार

दिलीप जोशी ने असित मोदी के साथ हुए तगड़े झगड़े की खबरों से साफ इनकार   कर दिया है। जबकि शो से जुड़े उस करीबी शख्स का कहना है कि दिलीप और असित मोदी के बीच इससे पहले भी कई बार झगड़े हो चुके हैं। हर बार असित मोदी दिलीप जोशी को समझा बुझा कर शांत करवा देते हैं। अब असल सच क्या है ये तो दिलीप जोशी और असित मोदी ही बेहतर बता सकते हैं।

पहले भी हो चुके हैं विवाद

आपको बता दें कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो बीते 16 साल से टीवी पर दर्शकों को एंटरटेन कर रहा है। हालांकि शो की टीम के कई स्टार्स इस शो को छोड़ चुके हैं। वहीं जेनिफर मिस्त्री और पलक सिधवानी समेत कई स्टार्स असित मोदी पर मेंटल टॉर्चर करने जैसे संगीन आरोप लगा चुके हैं।

यह भी पढ़ें: 12th Fail का ‘मनोज’ नहीं, Vikrant Massey के इस किरदार की मुरीद हैं एक्टर की मां? इंटरव्यू में किया खुलासा

First published on: Nov 19, 2024 09:51 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.