Kalki 2898 AD Bujji Voice: ‘कल्कि 2898 एडी’ फिल्म दुनियाभर में धूम मचा रही है। फिल्म में सबसे ज्यादा चर्चा में रही भैरव की ‘बुज्जी’ यानी एआई रोबोटिक कार। फिल्म में आप ‘Bujji’ को बोलते हुए देख सकते हैं। भैरव यानी प्रभास फिल्म में कोई भी गलती करते या उन्हें कोई भी अपडेट चाहिए होता तो वे बुज्जी के पास ही जाते। बुज्जी उनको इंफार्मेशन देने के साथ-साथ फाइटिंग में भी उनकी पूरी मदद करती नजर आ रही है, लेकिन क्या आप जानते हैं बुज्जी AI कार में जो रोबोट बार-बार उन्हें गाइड कर रहा था या इंफार्मेशन दे रहा था, उसकी आवाज किसने दी है? चलिए जानते हैं, किसकी है ये आवाज, जिसने सबके दिलों पर कर लिया है राज।
मशहूर एक्ट्रेस ने दी है आवाज
बुज्जी रोबोट को आवाज देने वाली कोई और नहीं बल्कि साउथ की मशहूर एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश हैं। उनकी इंस्टाग्राम पर वीडियो भी वायरल हो रही हैं जिसमें वे ‘Bujji’ को आवाज देती हुई नजर आ रही हैं। फिल्म के लीड एक्टर प्रभास जिन्होंने फिल्म में भैरव का किरदार निभाया है, ने फिल्म के डबिंग सेशन के दौरान कीर्ति सुरेश की वीडियो को रि-शेयर किया है और बुज्जी को आवाज देने के लिए उन्हें धन्यवाद भी दिया है।
प्रभास ने किया आभार व्यक्त
‘कल्कि 2898 एडी’ के निर्माताओं ने हाल ही में कीर्ति सुरेश के साथ एक बिहाइंड-द-सीन वीडियो शेयर किया है। यह वीडियो बुज्जी के डबिंग सेशंस का कलेक्शन है। वीडियो को शेयर करते हुए प्रोड्यूसर्स ने लिखा, हमारी प्यारी मेहनती कीर्ति सुरेश, जिन्होंने अपनी आवाज से बुज्जी को जीवन दिया। प्रभास ने भी इस वीडियो को रि-शेयर किया और लिखा, मेहनती एक्ट्रेस को आभार, जो मेरी Bujji’ की आवाज बनी।
कौन है बुज्जी
आपको बता दें, ‘कल्कि 2898 एडी’ फिल्म में बुज्जी एक कार है जो भैरव के हर मिशन में उसका साथ देती है और वह फ्यूचर में होने वाली घटनाओं के बारे में भी भैरव यानी प्रभास को बताती है और उनके लिए दुनियाभर से सभी इंफॉरमेशन का कलेक्शन करती है। यह एक तरीके से एआई जेनरेटेड रोबोटिक कार है, जिसे समय-समय पर भैरव अपडेट करते रहते हैं।
क्या है ये फिल्म
इस फिल्म को नाग अश्विन ने निर्देशित किया है। फिल्म में मल्टी-स्टारर प्रभास, दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन और कमल हासन मुख्य भूमिकाओं में हैं। 600 करोड़ के बजट में बना ये फिल्म 27 जून को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई थी और अब तक दुनियाभर में ये फिल्म 900 करोड़ के आसपास का बिजनेस कर चुकी है। फिल्म में पृथ्वी पर बचे हुए आखिरी शहर काशी को दिखाया गया है, जिसके खत्म होने से पहले ‘कल्कि अवतार’ का जन्म होना है, लेकिन फिल्म के पहले पार्ट में कल्कि अवतार के जन्म से पहले की भूमिका बनाई गई है। कैसे कल्कि अवतार के जन्म से पहले उनकी मां को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। यह सभी फिल्म में दिखाया गया है। यह फिल्म साइंस फिक्शन एपिक थ्रिलर और हिंदू धर्म ग्रंथों के पौराणिक तत्वों के बीच एक बैलेंस बनाने की कोशिश करती है। फिल्म में बीच-बीच में महाभारत की कहानी भी दिखाई देती है, जिसमें मृणाल ठाकुर, दिशा पटानी, शाश्वत चटर्जी, ब्रह्मानंदम, राजेंद्र प्रसाद, शोभना, अन्ना बेन और कई अन्य कलाकार कैमियो रोल में नजर आएंगे।
ये भी पढ़ें: तारक मेहता…’ के टप्पू लेते हैं कितनी फीस? जानें, कितनी है एक्टर की नेटवर्थ!