Thursday, 13 March, 2025

---विज्ञापन---

ट्रेलर रिलीज होते ही Kalki 2898 AD विवादों में, आर्ट वर्क चुराने का आरोप, यूजर्स बोले-शर्मनाक

Kalki 2898 AD Controversy: भारतीय सिनेमा के सबसे महंगे बजट की फिल्म 'कल्कि 2898 AD' कंट्रोवर्सी में है। फिल्म पर एक आर्ट वर्क को नकल करने का आरोप लगा है। चलिए जानते हैं, क्या है पूरा मामला।

Kalki 2898 AD Controversy
Kalki 2898 AD Controversy

Kalki 2898 AD Controversy: ‘कल्कि 2898 AD’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। नाग अश्विन द्वारा निर्देशित इस फिल्म की चर्चा हर ओर है, लेकिन कोई बड़े बजट की मल्टीस्टारर फिल्म हो और उसमें कंट्रोवर्सी ना हो ये कैसे हो सकता है। जी हां, अब ‘कल्कि 2898 AD’ भी सवालों के कटघरे में है। इस फिल्म पर एक आर्टिस्ट के आर्टवर्क चोरी करने का इल्जाम लगाया गया है। चलिए जानते हैं, क्या है पूरा मामला, कौन है ये आर्टिस्ट और इस मामले में क्या कहा है नेटीजंस का।

क्या हैं आरोप

‘कल्कि 2898 एडी’ के ट्रेलर का शुरुआती सीन है जिसमें एक डायस्टोपियन शहर दिखाया गया है। यह सीन साल 2898 ई. में एक सर्वनाश के बाद की दुनिया का शहर है। इस सीन पर साउथ कोरियाई आर्टिस्ट सुंग चोई ने आरोप लगाया है कि ये आर्टवर्क उनकी परमिशन के बिना निर्माताओं ने इस्तेमाल किया है। आर्टिस्ट सुंग चोई ने एक फोटो शेयर की है और कहां है कि दस 10 पहले उन्होंने ये आर्ट बनाई थी। उन्होंने फिल्म के सीन का स्क्रीनशॉट और अपना खुद का काम पोस्ट किया है, जो 10 साल पहले प्रकाशित हुआ था। दोनों ही फ्रेम एक-दूसरे के रेप्लिका लग रहे हैं।

कौन है आर्टिस्ट सुंग चोई

आर्टिस्ट सुंग चोई कॉन्सेप्ट इलस्ट्रेटर और डिजाइनर हैं, जो मार्वल स्टूडियो, डिज्नी, वार्नर ब्रदर्स और नेटफ्लिक्स एनिमेशन के लिए काम कर चुके हैं। सुंग ने सोशल मीडिया पर आरोप लगाया कि निर्माताओं ने उनसे परमिशन लिए बिना उनका काम चुना है।

नेटीजन्स ने उठाए सवाल

सुंग द्वारा काम की नकल करने का आरोप लगाने के बाद, सोशल मीडिया यूजर्स उनके समर्थन में आगे आए हैं और फिल्म निर्माताओं की आलोचना कर रहे हैं।

एक यूजर ने सुंग को कानूनी कार्रवाई करने की सलाह दी है। एक यूजर ने लिखा, पूरा ट्रेलर एपोच, मैड मैक्स, ड्यून और अन्य फिल्मों की झलक देता है। फिल्म का ट्रेलर मुझे इमेज कॉमिक्स द्वारा प्रकाशित सागा कॉमिक बुक सीरीज की झलक देता है। फिल्म के ट्रेलर के बहुत सारे डिजाइन हेलो सीरीज और डेथ स्ट्रैंडिंग से भी लिए गए हैं। एक यूजर ने लिखा, यह भयानक है। कुछ यूजर्स ने लिखा, यह शर्मनाक और निराशाजनक है।

कुछ लोगों ने निर्देशक का समर्थन करते हुए कहा कि क्या आपको लगता है कि नाग अश्विन को पता है कि उनकी VFX टीम ने यह इमेज कैसे बनाई? वे केवल सीन समझाते हैं और एक्सपर्ट उन्हें अंतिम रूप देते हैं। नाग अश्विन एक सभ्य व्यक्ति हैं।

हालांकि फिल्म की टीम ने अभी तक इस आरोप पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। साथ ही सुंग चोई ने अपनी पोस्ट को एडिट करके कमेंट सेक्शन को हाइड कर दिया है।

बताते चलें, फिल्म 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है। इस साइंस-फिक्शन फिल्म में प्रभास, दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन, कमल हासन और दिशा पटानी जैसे कई सितारे हैं।

ये भी पढ़ें: 27 साल बाद फिर होगी देश की सबसे बड़ी जंग, Border 2 में अपना वादा पूरा करेंगे फौजी! 

First published on: Jun 13, 2024 06:38 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.