Kalki 2898 AD Opening Day Gross Collection: ‘कल्कि 2898 एडी’ की पहले दिन की बॉक्स ऑफिस कलेक्शन रिपोर्ट आ चुकी है। फिल्म ने विदेशों में जहां 65 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया, वहीं इंडिया में ग्रॉस कलेक्शन 115 करोड़ रुपए के आसपास किया। फिल्म का कुल कलेक्शन 180 करोड़ रुपए के आसपास रहा। चलिए जानते हैं, रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘कल्कि 2898 एडी’ ने ओपनिंग डे ग्रॉस कलेक्शन में किन फिल्मों को पीछे छोड़ा और किन फिल्मों से मात खाई।
RRR
2022 में आई निर्देशक एस.एस. राजामौली की फिल्म RRR जिसमें एन.टी. रामा राव जूनियर, राम चरण और अजय देवगन हैं। इस फिल्म ने पहले दिन ग्रॉस कलेक्शन 223.5 करोड़ रुपए किया था।
बाहुबली 2: द कन्क्लूजन
2017 में निर्देशक एस.एस.एस. राजामौली की फिल्म बाहुबली 2: द कन्क्लूजन में प्रभास, राणा दग्गुबाती और अनुष्का शेट्टी हैं। इस फिल्म ने ओपनिंग डे ग्रॉस कलेक्शन 214.5 करोड़ रुपए किया था।
‘कल्कि 2898 एडी’
2024 की 600 करोड़ के बजट में बनी फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ के निर्देशक नाग अश्विन हैं। इस फिल्म में प्रभास, दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन और कमल हासन जैसे कई सितारे हैं। इस फिल्म ने ओपनिंग डे ग्रॉस कलेक्शन 180 करोड़ रुपए किया है।
सालार
2023 में निर्देशक प्रशांत नील की फिल्म सालार में प्रभास, पृथ्वीराज सुकुमारन और श्रुति हासन हैं। इस फिल्म ने ओपनिंग डे ग्रॉस कलेक्शन 165.3 करोड़ रुपए किया था।
केजीएफ: चैप्टर 2
2022 में आई निर्देशक प्रशांत नील की फिल्म केजीएफ: चैप्टर 2 में यश, संजय दत्त और रवीना टंडन हैं। इस फिल्म ने ओपनिंग डे ग्रॉस कलेक्शन 162.9 करोड़ रुपए किया था।
इस डाटा के मुताबिक, Kalki 2898 AD ने पहले दिन के ग्रॉस कलेक्शन में RRR और बाहुबली 2: द कन्क्लूजन फिल्मों से मात खाई, लेकिन सालार और केजीएफ चैप्टर 2 को पीछे छोड़ दिया है।
ये भी पढ़ें: कल्कि 2898 एडी’ ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन की रिकॉर्ड तोड़ कमाई, लेकिन नहीं पहुंची 200 करोड़ के पार!