Kalki 2898 AD Box Office Collection Day 4: कल्कि 2898 AD (Kalki 2898 AD) की तेज रफ्तार हरह किसी को हैरान कर रही है। सुपरस्टार प्रभास (Prabhas), बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone), अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और कमल हासन (Kamal Haasan) की मूवी को फैंस की ओर से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। वीकेंड पर तो कल्कि बॉक्स ऑफिस की रानी ही बन गई जिसने 4 दिन में 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। मूवी ने 27 जून को सिनेमाघरों में दस्तक दी थी। अब फिल्म को रिलीज हुए 4 दिन पूरे हो चुके हैं, कलेक्शन के मामले में तो फिल्म छप्पर फाड़ कमाई कर रही है। अब चलिए बिना देर किए जान लेते हैं कि चौथे दिन फिल्म ने कितना कलेक्शन किया है।
चौथे दिन हुई छप्पर फाड़ कमाई
कल्कि फिल्म का जब ट्रेलर आया था तो लोगों को इस बात की बेसब्री थी कि आखिर कब मूवी रिलीज होगी। अब वो इंतजार भी खत्म हो गया है। फिल्म हर दिन अपनी कमाई में बढ़ोतरी कर रही है। 600 करोड़ के बजट में बनी मूवी ने हालांकि एडवांस बुकिंग में ही धांसू कलेक्शन कर लिया था। अब थिएटर पर भी ये धमाल मचा रही है। Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार कल्कि ने ने चौथे दिन 85 करोड़ करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है।
कैसा रहा था अब तक का कलेक्शन
Day-1 – 93.5 करोड़
Day-2 – 54 करोड़
Day-3 – 67.1 करोड़
Day-4 – 85 करोड़
Total Collection- 302.4 करोड़
किन फिल्मों ने फर्स्ट वीक में मचाया था धमाल
1. जवान
शाहरुख खान की फिल्म जवान ने साल 2023 में ऐसा धमाल मचाया कि बॉक्स ऑफिस हिलाकर रख दिया।
मूवी ने ओपनिंग वीकेंड में शानदार कमाई की जो 286.16 करोड़ रुपये की रही।
2. पठान
सेकेंड नंबर पर आती है शाहरुख खान की ही फिल्म पठान ने 280.75 करोड़ रुपये की कमाई की थी।
मूवी को लोगों ने खूब पसंद किया था।
3. एनिमल
रणबीर कपूर और बॉबी देओल की फिल्म ‘एनिमल’ भी ने बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई की थी।
मूवी ने ओपनिंग वीकेंड में ही 201.76 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है।
4. K.G.F चैप्टर 2
K.G.F चैप्टर 2 का क्रेज तो आप सभी ने देखा ही था। फिल्म ने धांसू एंट्री मारी और कमाई के मामले में भी अपनी रफ्तार तेज रखी।
कमाई की बात करें तो मूवी ने पहले हफ्ते में ही 193.99 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है।
5. सुल्तान
सलमान खान की फिल्म सुल्तान का नाम भी इस लिस्ट में शामिल होता है
जिसने पहले हफ्ते में ही 180.36 करोड़ रुपये का धांसू कलेक्शन किया था।
यह भी पढ़ें: प्रभास-दीपिका की फिल्म ने अब तक किन 6 फिल्मों को छोड़ा पीछे