TrendingKBC 16Bigg Boss 18

---Advertisement---

Kalki 2898 AD BO Collection: बजट से ज्यादा कमा चुकी है फिल्म, जानें, 9वें दिन का कलेक्शन!

Kalki 2898 AD BO Collection: नाग अश्विन द्वारा निर्देशित फिल्म 'Kalki 2898 AD' 600 करोड़ के बजट में बनी है। चलिए जानते हैं, इस मल्टीस्टारर फिल्म ने रिलीज के बाद नौवें दिन तक अपने बजट से ज्यादा कितनी कमाई की है।

Kalki 2898 AD BO Collection
Kalki 2898 AD BO Collection: 600 करोड़ के बजट में बनी फिल्म 'कल्कि 2898 AD' का जलवा नौवें दिन भी बरकरार है। जी हां, नाग अश्विन की डायस्टोपियन फिल्म दुनियाभर में धूम मचा रही है। फिल्म में प्रभास, दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन और कमल हासन मुख्य भूमिकाओं में हैं। चलिए जानते हैं, आठवें दिन और नौवे दिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कितना कलेक्शन किया।

Kalki 2898 AD BO Collection

27 जून को दुनियाभर में रिलीज हुई 'कल्कि' के निर्माता वैजयंती मूवीज ने बेशक इसकी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है कि फिल्म ने अब तक कितनी कमाई की है, लेकिन ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने एक्स पर यह दावा किया है कि फिल्म ने एक हफ्ते में दुनियाभर में 774 करोड़ रुपए कमा लिए हैं। दरअसल, फिल्म ने सातवें दिन जहां 700 करोड़ का आंकड़ा पार किया था, वहीं दुनियाभर में 725 करोड़ की कमाई की थी। यह कलेक्शन अब प्रभास की पिछली फिल्म 'सालार पार्ट वन' से भी ज्यादा हो गया है। रमेश बाला ने एक्स हैंडल पर लिखा, “#Kalki2898AD 8th Day WW Gross - 774+ Crore Rs...8th day WW Gross- 49 Crore Rs.।”

Sacnilk के मुताबिक, नौवें दिन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, 'कल्कि 2898 AD' ने बॉक्स ऑफिस पर अपने पहले 8 दिनों में अच्छा प्रदर्शन किया और भारत में अनुमानित 414.85 करोड़ रुपए की कमाई की। देश में 'कल्कि 2898 AD' ने अपने नौवें दिन सभी भाषाओं में लगभग 16.9 करोड़ रुपये की कमाई की। अब तक कुल 'कल्कि' ने देशभर में नेट 431.75 करोड़ रुपये की कमाई की है, वहीं भारत में ग्रॉस 494.5 करोड़ रुपए की कमाई की है और दुनियाभर में ये फिल्म 677.5 करोड़ रुपए की कमाई कर चुकी है। [caption id="attachment_436717" align="aligncenter" ] Kalki 2898 AD BO Collection[/caption]

'कल्कि 2898 AD' के बारे में

'कल्कि 2898 AD' 27 जून को तेलुगु, तमिल, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी में 2D , 3D और Imax में रिलीज हुई है। फिल्म में प्रभास, काशी के भैरव की भूमिका में हैं। दीपिका एसयू-एम80 यानी ​​सुमति नामक एक गर्भवती टेस्टिंग एजेंट की भूमिका में हैं। अमिताभ बच्चन, अश्वत्थामा की भूमिका में हैं और कमल हासन, कॉम्प्लेक्स के लाडर सुप्रीम यास्किन की भूमिका में हैं। ये भी पढ़ें: Kalki 2898 AD की Bhujji को आप भी लाा चाहते हैं घर? जानें, कितनी करनी होगी जेब ढीली? 

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.