काजल त्रिपाठी ने नए गाने में ठुमकों से गिराई बिजली, गोल्डी यादव के साथ गाना हो रहा वायरल
Kajal Tripathi and Goldie Yadav New Song
Kajal Tripathi and Goldie Yadav New Song Release: काजल त्रिपाठी और गोल्डी यादव का नया गाना 'सुघर सजनवा' को बार-बार सुनने व देखने का मन कर रहा है। इस गाने का म्यूजिक बहुत ही शानदार बनाया गया है। उस पर काजल त्रिपाठी का बिजली गिराने वाली अदा मन मोह रहा है। यह सॉन्ग वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है, जिसे काफी पसंद किया जा रहा है। इस गाने के वीडियो में दिखाया गया है कि काजल त्रिपाठी के घर पर लड़के वाले आते हैं और काजल की शादी तय हो जाती है। इससे खुश होकर वह अपने सखी को फ़ोन लगाती है और अपने शादी की खुशी साझा करते हुए अपने होने वाले पति की तारीफ करती है। वह अपने घर पर आने वाली बारात और अपने सजन का बखान करते हुए कहती है कि ‘तय हो गईल बाटे शादी सखी, सोचली ह तोहके बता दीं सखी, सबसे बड़ा बरतिया मोर हो जाई, अईसन बाड़े मोर सजनवा, गंउआ में शोर हो जाई…’
यह भी पढ़ें: करवा चौथ पर वायरल हो रहा अमृता का ये गाना, कुछ घंटों में 2.5 मिलियन सब्सक्राइबर हुए पार, देखें वीडियो
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.