Karva Chauth 2024 Viral Song: करवा चौथ (Karva Chauth 2024) का त्योहार 20 अक्टूबर यानी आज मनाया जा रहा है। इस दिन सभी सुहागिन महिलाओं ने अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखा है। इस खास मौके पर सिंगर अमृता दीक्षित (Amrita Dixit) का एक गाना यूट्यूब पर आग की तरह वायरल हो रहा है। इस गाने के बोल कुछ इस तरह हैं। सोलह श्रृंगार साजन तेरे लिए हैं…पायल ये बिंदिया ये कंगन तेरे लिए हैं। इस गाने की शुरुआत भी बहुत ही शानदार है। लाल साड़ी में सजी धजी अमृता का लुक इस वीडियो में काफी अच्छा लग रहा है। लोगों को ये वीडियो काफी पसंद भी आ रहा है। तभी को महज 24 घंटे में गाने को 2 मिलियन से ज्यादा लोगों ने सब्सक्राइब किया है। लोगों को ये गाना इतना पसंद आ रहा है कि वो कमेंट बॉक्स में भर भर कर कमेंट कर रहे हैं। इससे पहले भी अमृता का गाना करवा चौथ के मौके पर आ चुका है।
यह भी पढ़ें: Karwa Chauth पर पति देव संग देखें ये बॉलीवुड फिल्में, रिश्तों की डोर होगी मजबूत