South Indian Thriller Film: आज ओटीटी के जमाने में लोगों के मनोरंजन की सीमा काफी ज्यादा बढ़ गई है. इन दिनों लोगों को क्राइम, सस्पेंस और थ्रिलर जॉनर की फिल्में देखना पसंद आ रहा है. अगर आपको भी इस तरह की थ्रिलर फिल्में देखना पसंद है तो हमारे पास आपके लिए बेहतरीन और लाजवाब फिल्म है. ये फिल्म शुरू होते ही आपको अपनी कहानी के साथ बांध लेगी. इस फिल्म का थ्रिल आपको पलके तक नहीं झपकाने देगा. चलिए आपको इस फिल्म और इसकी कहानी से रूबरू करवाते हैं.
खौफनाक रात की कहानी
हम जिस थ्रिलर फिल्म की बात कर रहे हैं उसका नाम ‘कैथी’ (Kaithi) है, जो 2019 में रिलीज हुई साउथ की क्राइम एक्शन फिल्म है. इस फिल्म की पूरी कहानी एक खौफनाक रात के ईर्द-गिर्द घूमती है. इस फिल्म में कर्थी, अर्जुन दास, बेबी मोनिका शिवा, ब्लैक शीप दीप्ति, कन्ना रवि, जॉर्ज मेरीन और हरीश उथमन जैसे एक्टर्स लीड रोल में हैं.
यह भी पढे़ं: ‘उस सीन को…’, ‘कांतारा: चैप्टर 1’ का मजाक उड़ाने पर क्या बोले रणवीर सिंह?
फिल्म में आया बड़ा ट्विस्ट
फिल्मी कहानी जेल से रिहा हुए कैदी दिली (कर्थी) से शुरू होती है, जो आज पहली बार अपनी बेटी से मिलने के लिए शहर के अनाथ आश्रम जा रहा होता है. वहीं, दूसरी तरफ पुलिस टीम शहर के सबसे खतरनाक गैंगस्टर को गिरफ्तार करने के बाद थाने की सिक्योरिटी बढ़ाने का प्लान कर रही होती है. इसके अलावा, गैंगस्टर का गैंग उसे जेल से छुड़ाने के लिए गुंडों की 3-4 फौज तैयार करता है. दिली अपनी बेटी के पास जाने के लिए एक ट्रक से लिफ्ट लेता है. ये ट्रक एक शादी में गई होती है, जहां पुलिस की टीम मिलकर गैंगस्टर के खिलाफ प्लान बना रही होती है. तभी इस शादी में कुछ ऐसा होता है कि ये पूरी रात खौफनाक हो जाती है. गुंडों की फौज से हीरो को अकेले लड़ना होता है.
हिंदी में यहां देखें फिल्म
आप इस शानदार एक्शन थ्रिलर फिल्म को प्राइम वीडियो और यूट्यूब पर हिंदी डब के साथ बिल्कुल फ्री में देख सकते हैं. 2 घंटे 25 मिनट की फिल्म को IMDb पर 10 में से 8.4 रेटिंग मिली है.