K P Choudhary Death Reason Revealed: गोवा में सोमवार को मशहूर प्रोड्यूसर के शव मिलने से खलबली मच गई थी। तेलुगु फिल्मों के जाने-माने फिल्म निर्माता केपी चौधरी के सुसाइड की खबर से पुरी इंडस्ट्री को झटका लगा। रजनीकांत की फिल्म कबाली के प्रोड्यूसर केपी चौधरी के निधन की खबर ने हर किसी को हिलाकर रख दिया था। केपी की मौत की खबर सुनकर हर किसी के मन में बस एक यही सवाल था कि आखिर क्यों महज 44 साल की उम्र में उन्होंने इतना बड़ा कदम उठाया। मगर अब उनकी मौत के पीछे की असली वजह सामने आ गई है और इसके साथ ही उनकी आखिरी इच्छा भी साफ हो गई है।
यह भी पढ़ें:32 की उम्र में दुल्हन बनेगी मशहूर एक्ट्रेस Parvati Nair, बिजनेसमैन संग की सीक्रेट सगाई
पुलिस को मिला सुसाइड नोट (K P Choudhary Death Reason Revealed:)
साउथ सुपरस्टार रजनीकांत के साथ काम करने वाले फिल्म निर्माता केपी चौधरी की मौत से उनके परिवार और दोस्तों को गहरा सदमा लगा है। रिपोर्ट के मुताबिक, गोवा पुलिस ने मंगलवार को बताया है कि केपी चौधरी की लाश जिस किराए के घर के बेडरूम से मिली है, उससे उन्हें एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। पुलिस ने बताया कि सुसाइड नोट में प्रोड्यूसर ने आत्महत्या करने के पीछे की वजह का भी खुलासा किया है।
डिप्रेशन बनी मौत की वजह
गोवा पुलिस का कहना है कि सुसाइड नोट में उन्होंने लिखा है कि वो पिछले कुछ दिनों से डिप्रेशन से जूझ रहे थे, जिसकी वजह से यह कदम उठा रहे हैं और उनकी मौत के लिए किसी को भी जिम्मेदार नहीं ठहराया जाना चाहिए। प्रोड्यूसर केपी चौधरी ने डिप्रेशन की वजह से अपनी जान दी है, जबकि उनकी मौत की खबर सामने आने के बाद कहा जा रहा था कि उन्होंने आर्थिक तंगी के कारण अपनी जान दी है।
KP Chaudhary, in his suicide note, mentioned he was taking the extreme step due to depression and no one should be held responsible for his death, per PTI.#KPCHOWDARY #KPChowdhary #KPChaudhary #EntertainmentNews #Goa #EntertainmentNews https://t.co/4Kw6M3PV75
— Republic Glitz (R.Glitz) (@republic_glitz) February 4, 2025
प्रोड्यूसर ने बताई अपनी आखिरी इच्छा
पुलिस ने बताया है कि सुसाइड नोट में निर्माता ने अपनी एक आखिरी इच्छा का भी जिक्र किया है। उन्होंने नोट में लिखा है कि उनकी डेड बॉडी तमिलनाडु में रहने वाली उनकी मां को सौंप दिया जाना चाहिए। पुलिस अधिकारी का कहना है कि अभी तक निर्माता की फैमिली गोवा नहीं पहुंची है और उनके आने के बाद ही केपी चौधरी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा।
यह भी पढ़ें: Sooraj Pancholi के साथ भयानक हादसा, सेट पर पैर के पास हुआ ब्लास्ट