---विज्ञापन---

‘पापा, मैं हमेशा आपके…’ जस्टिन बीबर पर टूटा दुखों का पहाड़, पोस्ट शेयर कर दी जानकारी

जस्टिन बीबर के करीबी का निधन हो गया है जिससे उनपर दुखों का पहाड़ टूट गया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर पापा के साथ हमेशा रहने की बात लिखी है।

justin bieber
justin bieber

पॉप सिंगर जस्टिन बीबर पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। उनके करीबी का निधन हो गया है जो कि उनके नाना ब्रूस डेल हैं जिनके निधन से वह गहरे सदमे में हैं। सोशल मीडिया पर भावुक पोस्ट शेयर करते हुए बीबर ने अपनी बचपन की यादों को ताजा किया। इसके साथ ही उन्होंने नाना के साथ बिताए पलों को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी है। फैंस भी इस मुश्किल घड़ी में उन्हें ढेर सारा प्यार और सहानुभूति भेज रहे हैं।

दादा के निधन से टूटे जस्टिन बीबर

पॉप सिंगर जस्टिन बीबर इन दिनों गहरे सदमे में हैं। उनके करीबी जिनका निधन हुआ है वह कोई और नहीं बल्कि उनके नाना ब्रूस डेल हैं। गुरुवार को उनके प्रिय नाना जी का निधन हो गया है। ब्रूस डेल 80 साल के थे और कनाडा के स्ट्रैटफोर्ड पर्थ के रोटरी हॉस्पिस सेंटर में शांतिपूर्वक दुनिया से विदा हो गए।
जस्टिन बीबर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पुरानी तस्वीर शेयर करते हुए नाना को याद किया। उन्होंने लिखा, “पापा, मैं हमेशा आपके सारे पैसे ले लेता था। नानी आपको हफ्ते भर के लिए 20 डॉलर देती थीं और मैं हॉकी गेम्स के दौरान आपसे नाश्ते के लिए पैसे मांगता था। आप हमेश मुझे पैसे दे देते थे।”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Justin Bieber (@justinbieber)

 

नानाजी की यादों को किया ताजा

बीबर ने पोस्ट में यह भी लिखा कि कैसे उनके नानाजी हॉकी मैचों के दौरान रेफरी के फैसलों पर नाराज हो जाते थे और खुलकर अपनी राय रखते थे। उन्होंने कहा, “मेरे नानाजी रेफरी को सीधे-सीधे बेवकूफ कहने से भी नहीं हिचकते थे।”
बीबर ने लिखा, “मुझे आपकी बहुत याद आएगी और उन सभी पलों को याद करूंगा जो हमने साथ बिताए हैं।”

हेल्थ समस्याओं के बीच आया पारिवारिक दुख

जस्टिन बीबर पहले ही अपने स्वास्थ्य को लेकर मुश्किलों का सामना कर रहे हैं। इसी बीच परिवार में यह दुखद खबर आई है। बीबर की पत्नी हैली बीबर के साथ रिश्ते को लेकर चल रही अटकलों के बीच उनका थका हुआ और तनाव में दिखना हाल ही में काफी चर्चा में रहा। जस्टिन की पत्नी हैली बीबर ने भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर कर लिखा, “लव यू ग्रैंडपा ब्रूस।”

यह भी पढे़ं:  Kesari 2 Vs Ground Zero BO Collection: दूसरे ही दिन ‘ग्राउंड जीरो’ का निकला दम, ‘केसरी 2’ दे रही कड़ी टक्कर, जानें कितनी की कमाई?

फैंस ने भी जताया दुख

जस्टिन बीबर के फैंस ने भी सोशल मीडिया पर उन्हें ढेर सारा प्यार और सहानुभूति भेजी है। किसी ने लिखा, “आपके लिए दुआएं और ताकत भेज रहा हूं,” तो किसी ने कहा, “आपके परिवार के लिए प्यार और प्रार्थना।”

यह भी पढे़ं: Raveena Tandon संग कैसे थे एक्स भाभी के रिश्ते? राखी विजान ने तलाक पर भी तोड़ी चुप्पी

 

First published on: Apr 27, 2025 08:06 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.