Box Office Collection Day1: ‘जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ’ ने पहले दिन बटोरे इतने करोड़, जानें ‘मेट्रो इन दिनों’ ने कितनी की कमाई?
Photo Credit- Social Media
भारतीय सिनेमाघरों 4 जुलाई को रिलीज हुई फिल्म 'जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ' एक बार फिर दर्शकों को डायनासोरों की रोमांचक दुनिया में ले गई है। यह फिल्म उसी मशहूर जुरासिक फ्रेंचाइजी का हिस्सा है जिसकी शुरुआत 1993 में 'Jurassic Park' से हुई थी। साथ ही कल अनुराग बसु की म्यूजिकल रोमांटिक ड्रामा फिल्म ‘मेट्रो इन दिनों’ भी सिनेमाघरों में रिलीज हुई। इसमें सारा अली खान, आदित्य रॉय कपूर, नीना गुप्ता, अनुपम खेर, कोंकणा सेन शर्मा, पंकज त्रिपाठी और अली फजल जैसे कई बड़े कलाकार हैं, इसलिए लोगों को इससे काफी उम्मीदें थीं। आइए जानते हैं दोनों फिल्मों ने पहले दिन कितनी कमाई की?
'जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
फिल्म को लेकर पहले दिन से ही जबरदस्त चर्चा देखने को मिल रही है। इसकी ओपनिंग भी काफी अच्छी रही है। बॉक्स ऑफिस ट्रैकर Sacnilk के मुताबिक, फिल्म ने पहले दिन 9 करोड़ का कलेक्शन किया है। हालांकि ये आंकड़े शुरुआती हैं और फाइनल कलेक्शन थोड़ा बदल सकता है। वहीं, पिंकविला ने अनुमान लगाया था कि फिल्म का पहले दिन का कलेक्शन 8.5 से 9.5 करोड़ रुपये के बीच हो सकता है। दिलचस्प बात ये है कि इस फिल्म ने ‘सितारे जमीन पर’, ‘F1’, ‘मां’ और ‘कन्नप्पा’ जैसी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है। यहां तक कि इसी दिन रिलीज हुई 'मेट्रो इन दिनों' भी इससे मुकाबला नहीं कर पाई।
'मेट्रो इन दिनों' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने रिलीज के पहले दिन ₹3.04 करोड़ की कमाई की है। भले ही ये आंकड़ा कुछ बड़ी बॉलीवुड फिल्मों के मुकाबले कम लग सकता है, लेकिन एक म्यूजिकल रोमांटिक ड्रामा के लिए ये शुरुआत ठीक मानी जा रही है।
दरअसल, इस तरह की फिल्मों को आमतौर पर पहले दिन बड़ी कमाई नहीं होती। 2007 में आई ‘लाइफ इन ए मेट्रो’ ने भी पहले दिन सिर्फ 80 लाख रुपये कमाए थे, लेकिन बाद में 24 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन किया। इसलिए मेकर्स को उम्मीद है कि ‘मेट्रो इन डिनो’ भी धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ सकती है, खासकर जब फिल्म को दर्शकों से अच्छे रिव्यू और पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ मिल रहे हैं।
ये भी पढ़ें- Netflix पर भारत में ट्रेंड कर रहीं ये 5 फिल्में, चौथे नंबर वाली ने तो बॉक्स ऑफिस पर भी तोड़े थे रिकॉर्ड
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.