South Actors Wife Common Factor: साउथ फिल्म इंडस्ट्री में कई मशहूर सितारे ऐसे हैं जो साउथ के अलावा बॉलीवुड में भी खूब नाम कमा रहे हैं, लेकिन आज हम इन एक्टर्स की फिल्मों की नहीं बल्कि निजी जिंदगी की बात कर रहे हैं। हम आपको ऐसे साउथ के सुपरस्टार्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने शादी तो की लेकिन सब में एक बात कॉमन थी कि इन सभी एक्टर्स ने बिजनेसमैन की बेटी के साथ शादी की। चलिए जानते हैं, इस लिस्ट में कौन-कौन से साउथ के सुपरस्टार्स शामिल हैं।
अल्लू अर्जुन
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम आता है ‘पुष्पा’ फिल्म फेम अल्लू अर्जुन का, जिन्होंने 2011 में स्नेहा रेड्डी से शादी की थी। स्नेहा रेड्डी के पिता पेशे से बिजनेसमैन और उनके पिता कंचरला चंद्रशेखर रेड्डी साईं इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के ओनर के ओनर हैं।
राम चरण
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर आते हैं साउथ एक्टर राम चरण जिन्हें ‘RRR’ फिल्म में देखा गया था। उनकी पत्नी का नाम उपासना कामिनेनी है। राम चरण ने उपासना से 2012 में शादी की थी। उपासना के पिता अनिल कामिनेनी अपोलो फाउंडेशन के वाइस चेयरपर्सन हैं।
दुलकर सलमान
दुलकर सलमान साउथ के उन एक्टर्स में से हैं, जिन्होंने बिजनेसमैन की बेटी से शादी की। ममूटी की बेटी अमल सुफिया से दुलकर सलमान ने 2011 में शादी की थी। अमल सूफिया के पिता सैयद निजामुद्दीन भी चेन्नई के एक बड़े बिजनेसमैन हैं।
थलापति विजय
थलापति विजय जिनका पूरा नाम जोसेफ विजय चंद्रशेखर है, की शादी को 25 साल हो चुके हैं। 1999 में उन्होंने संगीता सोर्नालिंगम से शादी की थी। संगीता के पिता सोर्नालिंगम श्रीलंका और तमिल बेस्ड बिजनेसमैन हैं।
राणा दग्गुबाती
राणा दग्गुबाती ने भी बिजनेसमैन की बेटी से शादी की। उनकी पत्नी का नाम मिहिका बजाज है। मिहिका के पिता का नाम सुरेश बजाज ज्वैलरी ब्रांड क्रसाला के मालिक हैं।
जूनियर एनटीआर
जूनियर एनटीआर की पत्नी का नाम लक्ष्मी प्रणती है। लक्ष्मी के पिता श्रीनिवास राव एक तेलुगू चैनल के ओनर हैं।
ये भी पढ़ें: सांसद बनकर भी मालामाल रहेंगी कंगना रनौत, सैलरी संग मिलेंगे ये फायदे