TrendingKhatron ke khiladi 15

---Advertisement---

कैंसर ने ले ली फेमस प्रोड्यूसर की जान, ‘अवतार’ डायरेक्टर ने जताया दुख

Jon Landau passes away: 'टाइटैनिक' और 'अवतार' जैसी ब्रेकथ्रू फिल्में देने वाले हॉलीवुड डायरेक्टर-प्रोड्यूसर जॉन लैंडौ का 63 साल की उम्र में निधन हो गया है। उनकी मौत से सिनेमा जगत को भारी नुकसान हुआ है और पॉपुलर डायरेक्टर जेम्स कैमरून ने अपने लाइटस्टॉर्म एंटरटेनमेंट पार्टनर जॉन लैंडौ को श्रद्धांजलि दी है।

Jon Landau passes away
Jon Landau passes away: सिनेमा जगत से एक बुरी खबर सामने आई है। खबर ये है कि ऑस्कर विनर डायरेक्टर और फिल्ममेकर ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। 'टाइटैनिक' और 'अवतार' जैसे सुपरहिट फिल्मों के निर्माता जॉन लैंडौ का निधन हो गया है। उनके बेटे ने उनकी मौत की पुष्टि की है, 63 साल के जॉन लैंडौ के निधन की खबर से सिनेमा जगत को बहुत क्षति पहुंची हैं। उनके निधन से उनके परिवार समेत फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोग और फैंस के बीच शोक की लहर दौड़ गई है।

नहीं रहे 'टाइटैनिक' निर्माता जॉन लैंडौ

'टाइटैनिक' जैसी यादगार फिल्म दुनिया को देने वाले फिल्म निर्माता जॉन लैंडौ ने 63 साल की उम्र में आखिरी सांस ली। बताया जा रहा है कि वो पिछले 16 साल से कैंसर से जंग लड़ रहे थे, मगर 5 जुलाई, शुक्रवार को लॉस एंजिल्स में उन्होंने दम तोड़ दिया।

हॉलीवुड में बड़ा योगदान

डायरेक्टर-प्रोड्यूसर जॉन लैंडौ ने 'टाइटैनिक' और 'अवतार' जैसी ब्रेकथ्रू फिल्मों से डायरेक्शन का नजरिया ही बदल दिया था। ऐसे में उनकी मौत की फैंस और इंडस्ट्री को झटका लगा है और फैंस का कहना है कि उनकी जगह कोई डायरेक्टर नहीं ले सकता है। सोशल मीडिया पर फैंस उनके निधन पर शोक व्यक्त कर रहे हैं।

इन फिल्मों से बनाई पहचान

हॉलीवुड डायरेक्टर-प्रोड्यूसर जॉन लैंडौ भले ही हमारे बीच नहीं रही हैं, मगर उन्हें हमेशा उनकी शानदार फिल्मों के लिए याद किया जाएगा। 'टाइटैनिक' और 'अवतार' इन दोनों ही फिल्मों ने ना सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन किया था, बल्कि दर्शकों के बीच भी इन दोनों फिल्मों के जरिए दुनियाभर में जॉन लैंडौ का खास पहचान मिली थी। साल 1997 में रिलीज हुई फिल्म 'टाइटैनिक' के लिए उन्हें बेस्ट डायरेक्टर ऑस्कर अवॉर्ड मिला था।

जेम्स कैमरून ने जताया शोक

पॉपुलर ऑस्कर डायरेक्टर जेम्स कैमरून ने अपने लाइटस्टॉर्म एंटरटेनमेंट पार्टनर जॉन लैंडौ को श्रद्धांजलि दी है। डायरेक्टर ने कहा, 'अवतार परिवार हमारे दोस्त और लीडर जॉन लैंडौ के निधन पर शोक व्यक्त करता है। उनका अद्भूत हास्य, अट्रैक्टिव पर्सनेलिटी, आत्मा की महान उदारता और उग्र इच्छाशक्ति ने लगभग दो दशकों तक हमारे अवतार यूनिवर्स का केंद्र बना रखा है।' यह भी पढ़ें: Bigg Boss 3 Elimination: सना सुल्तान या मुनीषा खटवानी, जानें कौन हुआ बेघर?

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.