TrendingBigg Boss 19

---Advertisement---

Jolly LLB 3 Trailer X Review: दो जॉली की तकरार और इमोशन की भरमार, ट्रेलर देख क्या बोली ऑडियंस?

Jolly LLB 3 Trailer X Review: अक्षय कुमार और अरशद वारसी की कोर्टरूम ड्रामा फिल्म फिल्म 'जॉली एलएलबी 3' का ट्रेलर देखने के बाद ऑडियंस ने क्या रिएक्शन दिया है? आइए डालते हैं एक नजर…

जॉली एलएलबी 3 ट्रेलर का रिव्यू। Photo Credit- Social Media

Jolly LLB 3 Trailer X Review: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार और अरशद वारसी की फिल्म 'जॉली एलएलबी 3' का ट्रेलर आज मेकर्स ने रिलीज कर दिया है। इस बार फिल्म में सिर्फ एक जॉली नहीं बल्कि दो जॉली नजर आ रहे हैं और उनकी आपस की तकरार में जज त्रिपाठी फंस गए हैं। खैर ट्रेलर में मेकर्स ने इमोशन की भरमार भी की है, जो आपकी आंखें नम करने में कोई कसर नहीं छोड़ेगा। 'जॉली एलएलबी 3' का ट्रेलर देखने के बाद सोशल मीडिया की ऑडियंस के रिएक्शन भी आने लगे हैं। आइए डालते हैं एक नजर…

जॉली एलएलबी 3 पर रिएक्शन

अक्षय कुमार और अरशद वारसी की फिल्म 'जॉली एलएलबी 3' का ट्रेलर देखने के बाद यूजर्स ने सोशल मीडिया पर अपनी राय रखनी शुरू कर दी है। एक यूजर ने लिखा, 'एक बार फिर उन्होंने #JollyLLB3 को इतना ज्यादा इफेक्टिव और इमोशनल बना दिया है।  @akshaykumar और @arshadwarsi, दोनों ने कमाल की एक्टिंग की है। #SaurabhShukla को इस कैरेक्टर में देखना हमेशा अलग एक्सपीरियंस रहा है। वह सीन में काफी नयापन लेकर आते हैं।'

दूसरे यूजर ने लिखा, 'कहानी तो हम सभी को पता है। अक्षय कुमार वर्सेस अरशद वारसी होता है और फिर लास्ट में वह मकसद के लिए राम कपूर के खिलाफ टीम बनाते हैं। चीजें लोकल और ग्राउंड लेवल की होनी चाहिए थी। मुझे समझ नहीं आता है कि सीक्वल #जॉलीएलएलबी3 के लिए हर चीज इतना एक्सट्रीम लेवल पर क्यों दिखाया जा रहा है।'

तीसरे यूजर ने लिखा, 'कोर्ट रूम से ज्यादा कॉमेडी रूम फील हो रहा है। अरशद बनाम अक्की- पूरा पैसा वसूल! #जॉलीएलएलबी3'

एक अन्य यूजर ने लिखा, 'साल की सबसे बड़ी फैमिली ड्रामा फिल्म के लिए कंपटीशन शुरू! अक्षय और अरशद की बेजोड़ टाइमिंग के साथ, #JollyLLB3 का ट्रेलर साबित करता है कि ये फ्रेंचाइजी अब और बड़ी मजेदार और ड्रामे से भरपूर है। फैसला  19 सितंबर को थिएटरों में।'

इस दिन रिलीज हो रही फिल्म

बता दें कि अक्षय कुमार और अरशद वारसी की फिल्म 'जॉली एलएलबी 3' इसी महीने 19 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हाे रही है। फिल्म में अक्षय कुमार, अरशद वारसी के अलावा सौरभ शुक्ला, अमृता राव, हुमा कुरैशी, गजराज राव और सीमा पाहवा अहम किरदार में हैं।

यह भी पढ़ें: Jolly LLB 3 की रिलीज से पहले जज त्रिपाठी ने सुनाया अहम 'फैसला', ट्रेलर पर दिया खास अपडेट


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.