TrendingBigg Boss 19

---Advertisement---

‘जज को बताया ‘मामू’, वकीलों की फाइट’, Jolly LLB 3 पर लगे कौन से 4 आरोप? कोर्ट गंभीर

Jolly LLB 3 Legal Controversy Behind Four Reason: जॉली LLB 3 फिल्म का टीजर आते ही फिल्म फिर कानूनी विवाद में फंस गई। मई 2024 में भी अजमेर डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन ने अजमेर कोर्ट में भी फिल्म मेकर्स के खिलाफ शिकायत दर्ज की थी। पुणे सिविल कोर्ट में याचिका दायर की गई है। जानें, याचिकाकर्ता के 4 गंभीर आरोप कौन से?

Jolly LLB 3 Legal Controversy Behind Four Reason: जॉली LLB 3 फिल्म के टीजर में एक जज को ‘मामू’ कहा गया है। याचिकाकर्ता वाजिद खान ने इसे न्यायिक गरिमा पर हमला बताया है। वकीलों को लड़ते हुए दिखाया गया है, जो वकील समुदाय की छवि को निगेटिव तरीके से दिखाता है। याचिकाकर्ता वकील वाजिद खान ने आरोप लगाया है कि फिल्म ने न्यायपालिका और वकील समुदाय की छवि को ठेस पहुंचाई है। साथ ही, अक्षय कुमार और अरशद वारसी पर वकीलों और जजों की प्रतिष्ठा को धूमिल करने की कोशिश करने का आरोप लगाया है।

मई 2024 में क्या लगे थे आरोप

मई 2024 में, अजमेर डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन ने अजमेर कोर्ट में भी फिल्म मेकर्स के खिलाफ शिकायत दर्ज की थी, जिसमें फिल्म में वकीलों और जजों के गलत तरीके और कॉमिक अंदाज़ में दिखाने का आरोप लगाया गया था। इसको लेकर एडवोकेट कम्यूनिटी ने अपनी नाराज़गी जताई है। उस समय बार एसोसिएशन ने भी फिल्म की शूटिंग रोकने की मांग की थी। हालांकि वह मामला बाद में रुक गया था, लेकिन अब पुणे में दायर याचिका ने इस विवाद को फिर खड़ा कर दिया है।

यह भी पढ़ें:Aryan Khan Series X Review: The Ba***ds Of Bollywood के प्रिव्यू पर क्या है ऑडियंस की राय?

पुणे सिविल कोर्ट में याचिका पर कोर्ट गंभीर

याचिकाकर्ता वाजिद खान ने दावा किया है कि फिल्म के टीजर में न्यायपालिका का अपमानजनक चित्रण किया गया है। पुणे सिविल कोर्ट में याचिका दायर होने के बाद, कोर्ट ने अक्षय कुमार, अरशद वारसी और फिल्म के निर्देशक को नोटिस जारी किया है, जिसमें उन्हें 28 अक्टूबर 2025 को कोर्ट पेश होने का आदेश दिया गया है। कोर्ट ने इन आरोपों को गंभीरता से लिया है कि फिल्म न्यायिक अखंडता को कमजोर करती है, जिसके कारण यह कानूनी प्रक्रिया शुरू की गई है।

भाई वकील है, फिल्म का गाना रिलीज

जॉली एलएलबी 3 के मेकर्स ने फिल्म के गाने - भाई वकील है को रिलीज़ किया है… इस गाने में अक्षय कुमार और अरशद वारसी यानि एडवोकेट जगदीश्वर मिश्रा, एडवोकेट जगदीश त्यागी और जज त्रिपाठी के बीच ज़बरदस्त केमिस्ट्री और राइवलरी दिखाई गई है। डायरेक्टर सुभाष कपूर की जॉली एलएलबी का पहला पार्ट 2013 में रिलीज हुआ था, इसमें अरशद वारसी ने एडवोकेट जगदीश त्यागी उर्फ जॉली का कैरेक्टर निभाया था। फिल्म में बोमन ईरानी, अमृता राव और सौरभ शुक्ला भी थे। जॉली एलएलबी 2 में अक्षय कुमार एडवोकेट जगदीश्वर यानि जॉली 2 बने, हुमा कुरैशी और अन्नू कपूर भी जॉली एलएलबी 2 का हिस्सा थे। अब जॉली 3, 19 सितंबर को रिलीज़ के लिए शेड्यूल है, और उससे पहले ये कानूनी पेंच – वकील भाई लोग कैसे सुलटाएंगे, देखना होगा।

यह भी पढ़ें:कौन थीं कश्मीर की म्यूजिक लीजेंड राज बेगम? जिनपर बनी फिल्म का प्राइम वीडियो पर होगा प्रीमियर


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.