Box Office Report: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार और अरसद वारसी की फिल्म 'जाली एलएलबी 3' सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. 'जॉली एलएलबी 3' के साथ अनुराग कश्यप की फिल्म 'निशानची' और अनंद जोशी की फिल्म 'अजय' भी थिएटर्स में रिलीज हुई हैं. जहां 'जाली एलएलबी 3' बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग डे से ही कब्जा जमाए हुए है. वहीं, दूसरी तरफ 'निशानची' और 'अजय' का बॉक्स ऑफिस पर बहुत ही बुरा हाल है. आज तीनों फिल्मों को रिलीज हुए 2 दिन हो गए हैं. चलिए जानते हैं कि 'जॉली एलएलबी 3' के साथ इन दोनों फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अब तक कितनी कमाई की है.
'जाली एलएलबी 3' की बंपर कमाई
Sacnilk.com की रिपोर्ट के अनुसार, अक्षय कुमार और अरशद वारसी की फिल्म 'जॉली एलएलबी 3' ने दूसरे दिन 20 करोड़ रुपये की बंपर कमाई की है. जहां पहले दिन फिल्म ने 12.75 करोड़ की कमाई की थी, वहीं, दूसरे दिन फिल्म की कमाई में 7.25 करोड़ रुपये की बढ़त देखने को मिली. इसी के साथ फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कुल 32.75 करोड़ का कलेक्शन किया है. इसकी कुल ऑक्यूपेंसी 35.40% रही, जिसमें सुबह के शो में 13.65%, दोपहर के शो में 32.38%, शाम के शो में 40.47%, और रात के शो में 55.10% रही.
यह भी पढ़ें: Zubeen Garg की छोटी बहन की ‘एक्सीडेंट’ में मौत! सिंगर के परिवार में मचा हाहाकार
बॉक्स ऑफिस पर सिमटी 'निशानची'
अनुराग कश्यप की फिल्म 'निशानची' ने दूसरे दिन 0.30 करोड़ यानी 30 लाख रुपये की कमाई की है. फिल्म ने पहले दिन के मुकाबले थोड़ी सी बेहतर कमाई की है. जहां फिल्म ने पहले दिन सिर्फ 25 लाख कमाए थे, वहीं दूसरे दिन इसकी कलेक्शन में 5 रुपये का इजाफा हुआ है. इसी के साथ फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अब तक कुल 0.55 करोड़ यानी 55 लाख रुपये कमाए हैं. इसकी ऑक्यूपेंसी कुल 9.70% रही है, जिसमें सुबह के शो में 5.01%, दोपहर के शो में 7.45%, शाम के शो में 7.50%, और रात के शो में 18.84% रही.
'अजय' का रहा बुरा हाल
अनंद जोशी की फिल्म 'अजय' का बॉक्स ऑफिस पर बहुत ही बुरा हाल रहा. फिल्म ने दूसरे दिन 0.35 करोड़ यानी 35 लाख रुपये की कमाई की. फिल्म ने पहले दिन 25 लाख रुपये कमाए थे. इसी के साथ फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अब तक कुल 60 लाख रुपये का कलेक्शन किया है. इसकी ऑक्यूपेंसी कुल 17.63% रही, जिसमें सुबह के शो में 7.78%, दोपहर के शो में 17.58%, शाम के शो में 20.51%, और रात के शो में 24.63% रही.