Monday, 25 November, 2024

---विज्ञापन---

चॉल में बीता बचपन, सुसाइड का आया ख्याल; अचानक हुआ चमत्कार मौत के मुंह से बाहर आया बेटा

Johny Lever Birthday: अपनी कॉमेडी से दुनिया को हंसाने वाले अभिनेता जॉनी लीवर ने लाइफ में कई उतार चढ़ाव देखे हैं, एक समय तो ऐसा आ गया था जब उनके मन में सुसाइड का ख्याल आया और वो निकल गए मौत को गले लगाने, आज अभिनेता का बर्थडे है तो इस खास दिन पर उनके बारे में कुछ जानते हैं...

Johny Lever
इमेज क्रेडिट: इंस्टाग्राम

Johny Lever Birthday: अपनी कॉमेडी से रोते हुए लोगों को भी हंसाने वाले फेमस कॉमेडियन जॉनी लीवर (Johny Lever) का बचपन गरीबी में बीता। उन्होंने अपनी शानदार कॉमिक टाइमिंग से लोगों को हंसा-हंसा कर लोटपोट कर दिया। लेकिन क्या आप इस बात का अंदाजा लगा सकते हैं कि सबको हंसाने वाले कॉमेडियन के दिल में कई ऐसे घाव हैं जो बहुत दर्द देते हैं। अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से जॉनी अक्सर चर्चाओं में रहे हैं। 14 अगस्त को ऐसे दिग्गज कॉमेडी किंग का बर्थडे आता है। चलिए बर्थडे के मौके पर उन्हें दिल से बधाई देते हुए उनके बारे में कुछ खास बातें ही जान लेते हैं…

गरीबी में बीता बचपन

जॉनी लीवर का जन्म 14 अगस्त 1957 को मुंबई में हुआ था। उनका बचपन बहुत ही तंगहाली में मुंबई की चॉल में बीता। एक समय ऐसा भी आया जब पैसों की कमी के कारण उन्हें स्लम एरिया में शिफ्ट होना पड़ा।

एक्टिंग का शौक बचपन से ही था तो पैसे कमाने के लिए स्कूल से आकर वो चॉल के छोटे-मोटे फंक्शन में काम कर थोड़े पैसे कमा लेते थे। जॉनी के पेरेंट्स के पास पैसों की कमी थी तो वो उनके स्कूल की फीस भरने के लिए पैसे भी नहीं थे। ऐसे में उन्होंने पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी और बस स्टॉप, रेलवे स्टेशन पर पैन बेचने का काम शुरू कर दिया।

यह भी पढ़ें: 1 ही एक्टर संग 2 बार रचाई शादी, पति से रहती हैं दूर, ‘सास’ बन हुईं मशहूर

सुसाइड का आया था ख्याल

बचपन से लेकर ही अपनी लाइफ में जॉनी ने काफी परेशानियां देखी। एक समय तो ऐसा भी आ गया था कि एक्टर के मन में सुसाइड करने का ख्याल आ गया।

जी हां आपने सही पढ़ा, एक्टर ने 13 साल की उम्र में ही परेशान हो मौत को गले लगाने का फैसला कर लिया था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जॉनी अपनी जान देने के लिए रेलवे प्लेटफॉर्म पर जाकर लेट गए।

लेकिन किस्मत को तो कुछ और ही मंजूर था और वो आज इंडस्ट्री के ऐसे स्टार बन गए हैं जो अपनी एक अलग पहचान रखते हैं।

बेटे को हो गया था कैंसर

हर पेरेंट्स के लिए उनकी औलाद से बड़ा कोई नहीं होता। क्या आपको पता है कि एक समय ऐसा भी आ गया था जब कॉमेडी के सरताज कहे जाने वाले जॉनी लीवर के बेटे को कैंसर डायग्नोस हुआ था।

इस खबर ने पूरे परिवार को सदमे में डाल दिया। ऐसे में जॉनी लीवर तो पूरी तरह से टूट गए और वो सब काम छोड़ आध्यात्म की तलाश में निकल गए। सब काम छोड़ 10 दिन तक वो पूजा पाठ में लग गए।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जब एक्टर वापस आए और अपने बेटे को वापस डॉक्टर के पास ले गए तो उन्होंने कहा की अब बीमारी कंट्रोल में है और वो पहले से ठीक हैं। जहां पहले डॉक्टरों ने कहा था कि हालत खराब है वहीं अब वो बोले कि सब ठीक है इस चमत्कार को देख जॉनी के मन में भक्ति पहले से ज्यादा बढ़ गई।

यह भी पढ़ें: हिंदू सिंगर जिसने इस्लाम अपना मुस्लिम संग की शादी

First published on: Aug 14, 2024 07:51 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.