Wednesday, 1 October, 2025
TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

कभी 40 रुपये मिलती थी दिहाड़ी, आज ‘सचिव जी’ बनकर फैंस के दिलों में बसता है ये फेमस एक्टर

Jitendra Kumar Birthday Special: ओटीटी की दुनिया में हुकूमत करने वाला ये एक्टर कभी मजदूरी का काम किया करता था। झोपड़ी के मकान में रहता था। आज लग्जरी लाइफ जीता है।

Jitendra Kumar Birthday
Photo Credit- Instagram

Jitendra Kumar Birthday Special: ओटीटी की दुनिया में अपना सिक्का जमा चुके फेमस एक्टर जितेंद्र कुमार कल यानी 1 सितंबर को अपना 35वां जन्मदिन सेलिब्रेट करने जा रहे हैं। कभी ‘कोटा फैक्ट्री’ में जीतू भइया तो कभी ‘पंचायत’ में सचिव जी बनकर वह अपने फैंस के दिलों में बसते हैं। यही नहीं उनका नाम आज इंडस्ट्री के टॉप और मल्टी टैलेंटेड एक्टर्स में लिया जाता है। हालांकि ये कामयाबी उन्हें काफी स्ट्रगल करने के बाद मिली है। एक वक्त था जब यही करोड़ों कमाने वाले जितेंद्र कुमार सिर्फ 40 रुपये दिहाड़ी कमाते थे। इसका खुलासा उन्होंने खुद किया था।

झोपड़ी में रहते थे जीतू भइया

जितेंद्र कुमार से ज्यादा जीतू भइया बनकर फैंस के दिलों में बसने वाले एक्टर ने एक इंटरव्यू के दौरान अपने स्ट्रगल के बारे में बात की थी। उन्होंने बताया था कि बचपन में वह एक झोपड़ी वाले घर में रहा करते थे, जो जंगल में थी। हालांकि कुछ दिनों तक ही उन्हें झोपड़ी में दिन गुजारने पड़े थे क्योंकि उनके पापा और बड़े पापा दोनों ही सिविल इंजीनियर थे। उन्होंने कुछ महीनों में पक्का मकान बना लिया था।

मजदूरी का कर चुके हैं काम

जितेंद्र कुमार ने अपनी गर्मियों की छुट्टियों का किस्सा सुनाते हुए बताया था कि 11 या 12 साल की उम्र में जब वह खाली होते थे और उनके पास कोई काम नहीं होता था, उस वक्त वह मजदूरी का काम पकड़ लेते थे। एक्टर ने बताया था कि खुद से किसी मिस्त्री या पेंटर के पास जाते थे और बोलते थे कि उन्हें काम पर रख लिया जाए। मजदूरी का काम करके वह दिन भर के 40 रुपये दिहाड़ी कमा लिया करते थे।

यह भी पढ़ें: Jitendra Kumar कैसे बने Panchayat के ‘सचिव जी’? एक्टर ने बताया कैसे जिया किरदार?

आज करोड़ों के मालिक

40 रुपये दिहाड़ी कमाने वाले जितेंद्र कुमार आज लग्जरी लाइफ जीते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी नेट वर्थ 7 करोड़ रुपये बताई जाती है। इसके अलावा आलीशान घर और लाखों की कीमतों में कार कलेक्शन है।

First published on: Aug 31, 2025 09:20 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.