इन दिनों दर्शकों में ओटीटी पर फिल्म, सीरीज और शो देखने का क्रेज काफी ज्यादा बढ़ गया है। हर हफ्ते ओटीटी पर कोई ना कोई नई फिल्म या सीरीज स्ट्रीम होती ही है और लोग उन्हें बड़े चाव से देखते भी हैं। ओटीटी पर कोई सीरीज और फिल्म तो लोगों को काफी ज्यादा पसंद आती है और उसी तरह एक वेब सीरीज लोगों को अच्छी लग रही है। जो पिछले 2 हफ्ते से सबसे ज्यादा देखी जाने वाले शोज की लिस्ट में टॉप 3 में बनी हुई है। यह एक सिंगर की कहानी है, जो ओटीटी पर धमाल मचा रही है। चलिए जानते हैं कि ये सीरीज कौन-सी है और इसकी कहानी क्या है।
यह भी पढ़ें: 1 बात पर सलमान खान ने रोकी फिल्म, गोविंदा पर भड़का डायरेक्टर, 3 महीने बाद पलटा खेल
टॉप 3 में वेब सीरीज ने बनाई जगह
ऑरमेक्स हर हफ्ते देखे जाने वाली फिल्मों, सीरीज और शोज की लिस्ट जारी करता है और इस लिस्ट में इस हफ्ते टॉप 3 में इस वेब सीरीज ने अपनी जगह बनाई है। हालांकि पिछले हफ्ते यह सीरीज नंबर 1 पर थी। इस सीरीज की ऑरिजनल कहानी लोगों को लुभा रही है और इसे ज्यादा संख्या में लोग देख रहे हैं। इस हफ्ते इस सीरीज 3.0 मिलियन व्यूज मिले हैं और यह सीरीज तीसरे पायदान पर बनी हुई है।
सिंगर की कहानी
चंदन अरोड़ा के निर्देशन में बनी इस सीरीज में सिंगर परमिश वर्मा ने अहम रोल निभाया है, वो सीरीज में निम्मा नाम एक लड़के का रोल प्ले कर रहे हैं। निम्मा वो लड़का है, जो साल 1984 के दंगों के बाद अपना पिंड पंजाब छोड़कर वैंकूवर में बसा है। वो पढने-लिखने और म्यूजिक में काफी अच्छा है, स्कूल में वो रग्बी में सिलेक्ट होने वाला पहला ब्राउन मुंडा बनता है, मगर गोरे साजिश करके उसे ड्रग रखने के जुर्म में फंसाकर टीम से निकाल देते हैं। उसके बाद निम्मा म्यूजिक, पैसा और तबाही की दुनिया में खुद को क्राइम की ओर धकेलते हैं। मोहम्मद ज़ीशान अयूब, रणवीर शौरी, अरुणोदय सिंह, आदर मलिक और जैस्मीनन बाजवा इस सीरीज में लीड रोल में हैं।
जियोहॉटस्टार पर है मौजूद
परमिश वर्मा की इस सीरीज का नाम ‘कन्नेडा’ है, जिसे आप जियोहॉटस्टार पर देख सकते हैं। क्राइम, एक्शन और ड्रामा से भरी यह सीरीज दर्शकों को पसंद आ रही है। इस सीरीज 21 मार्च 2025 को ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम हुई है और अगर आपको ऐसी कहानियां पसंद आती है, तो इसे आप देख सकते हैं।
यह भी पढ़ें: थिएटर्स से हटाई गई ‘सिकंदर’? वायरल खबरों की फिल्म एक्जीबिटर ने बताई सच्चाई