JioHotstar पर ट्रेंड कर रहीं ये 5 थ्रिलर मूवीज, एक में तो धांसू एक्शन सीन्स की भरमार
आजकल हर कोई अपने खाली टाइम में घर रहकर ही ओटीटी पर मूवीज देखना पसंद करते हैं। आज हम आपके लिए जियोहॉटस्टार पर ट्रेंड हो रही वो 5 फिल्में लेकर आए हैं जिन्हें देख आपका मूड फ्रेश हो जाएगा। वहीं इन मूवीज की कहानी आपको अपनी जगह से बांधे रखेगी। अगर आप थ्रिलर मूवीज देखने के शौकीन हैं तो ये मूवीज आपके लिए परफेक्ट हैं। आइए आपको भी बताते हैं लिस्ट में कौन-कौन सी मूवीज शामिल हैं?
यह भी पढ़ें: सेलेब्रिटी मास्टरशेफ में निक्की फिर गुस्से से हुईं लाल, गौरव नहीं अब इस कंटेस्टेंट पर निकाली भड़ास
King Of Kotha
दुलकर सलमान की ये एक्शन थ्रिलर मूवी आप अपनी वॉच लिस्ट में ऐड कर सकते हैं। इसे अभिलाष जोशी ने डायरेक्ट किया है। वहीं इसकी कास्ट की बात करें तो मूवी में दुलकर सलमान के साथ-साथ शबीर कल्लारक्कल, प्रसन्ना, गोकुल सुरेश, ऐश्वर्या लक्ष्मी, नायला उषा और चेम्बन विनोद जोस मुख्य भूमिका में हैं।
Freddy
कार्तिक आर्यन की ये थ्रिलर मिस्ट्री मूवी भी जियोहॉटस्टार पर ट्रेंड कर रही है। इसमें कार्तिक के साथ अलाया एफ भी लीड रोल में हैं। वहीं इसे शशांक घोष ने डायरेक्ट किया है। इस मूवी का सस्पेंस इतना बेहतरीन है कि आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे।
The Equalizer
डेंजल वॉशिंगटन स्टारर ये एक्शन थ्रिलर मूवी भी ट्रेंडिंग लिस्ट में शामिल है। इसे एंटोनी फूक्वा ने डायरेक्ट किया है। वहीं इस मूवी की शानदार कहानी रिचर्ड वेंक ने लिखी है। वहीं मूवी की कास्ट की बात करें तो डेनजल के साथ-साथ इसमें मार्टन सोकास, क्लो ग्रेस मोरेट्ज, डेविड हार्बर, बिल पुलमैन और मेलिसा लियो मुख्य किरदार में हैं।
Apurva
तारा सुतारिया की इस सर्वाइवल थ्रिलर मूवी को निखिल नागेश भट ने डायरेक्ट किया है। वहीं ये भी ओटीटी की ट्रेंडिंग लिस्ट में शामिल है। इसकी कास्ट की बात करें तो तारा के साथ-साथ राजपाल यादव, अभिषेक बनर्जी और धैर्य करवा मुख्य भूमिका में हैं।
Manjummel Boys
ये थ्रिलर ड्रामा फिल्म भी जियोहॉटस्टार पर ट्रेंड कर रही है। इसे चिंदबरम ने डायरेक्ट किया है। इसकी कास्ट की बात करें तो मूवी में सौबिन शाहिर, श्रीनाथ भासी, दीपक परम्बोल, बालू वर्गीस, गणपति एस. पोडुवल, लाल जूनियर और अभिराम राधाकृष्णन मुख्य भूमिका में हैं।
यह भी पढ़ें: कॉमेडियन कुणाल कामरा को एक और झटका, अब मुंबई पुलिस ने ठुकराई ये मांग
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.