Engaged Roka ya Dhoka: उर्फी जावेद और हर्ष गुजराल के रियलिटी शो ‘एंगेज्ड रोका या धोखा’ में अब रोमांच अपने चरम पर पहुंच चुका है। शो का फॉर्मेट जितना दिलचस्प है, उतनी ही दिलचस्प इसमें बनी जोड़ियां भी हैं। हाल के एपिसोड्स में कुछ पेयर्स ने अपने बॉन्ड को आगे बढ़ाते हुए ऑन-कैमरा किस और कडल करने में कोई झिझक नहीं दिखाई। खासकर जब घर में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट सागर आनंद की एंट्री हुई, तब कई जोड़ियों के बीच समीकरण बदल गए। आइए जानते हैं, शो में किस जोड़ी ने सबसे ज्यादा किस किया।
सासा सालुंके-सागर आनंद
शो में हाल ही में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट सागर आनंद की एंट्री हुई, जिससे घर की लड़कियों के लिए बड़ा सरप्राइज सामने आया। सागर को लग्जरी रूम में रखा गया, जहां चार गर्ल कंटेस्टेंट्स ने उन्हें इम्प्रेस करने की कोशिश की। सासा सालुंके ने इस मौके का पूरा फायदा उठाया और सागर को दो बार लिप-टू-लिप किस कर दिया। इसके बाद सागर ने भी चारों लड़कियों में से सासा को ही अपना पार्टनर चुना।
View this post on Instagram
करण राज-सिफत सहगल
करण राज और सिफत सहगल शो में एक-दूसरे के साथ पेयर बन चुके हैं। दिलचस्प बात यह है कि दोनों पहले रियल लाइफ में एक्स थे, लेकिन शो में आने के बाद उन्होंने सुलह कर ली और एक मजबूत जोड़ी बन गए। बीते एपिसोड में इस जोड़ी को एविक्शन के लिए सबसे ज्यादा वोट मिले थे, लेकिन अकांक्षा ने अपने विशेष अधिकार का इस्तेमाल करके उन्हें बचा लिया और दोनों को सीधे लग्जरी रूम भेज दिया। इस खुशी में करण और सिफत ने पहली बार ऑन-कैमरा लिप-टू-लिप किस किया, जिसे वहां मौजूद सभी कंटेस्टेंट्स और खुद उर्फी जावेद ने चीयर किया।
यह भी पढ़ें: Box Office Collection: ‘छावा’ की कमाई में गिरावट, ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ की भी हालत हुई खस्ता, जानें फिल्मों की कमाई
View this post on Instagram
आजमा फल्लाह-पृथ्वीर सिंह
आजमा फल्लाह और पृथ्वीर सिंह की जोड़ी शो में नई बनी है, लेकिन इनका बॉन्ड तेजी से मजबूत हो रहा है। आजमा को पृथ्वीर के सिक्स-पैक्स और बॉडी इतनी पसंद आई कि उन्होंने शो में ही शादी करने की मंजूरी दे दी। बीते एपिसोड में जब घर में एविक्शन हुआ उसके बाद सभी कंटेस्टेंट्स ने अपने-अपने पार्टनर के साथ समय बिताया। इसी दौरान आजमा और पृथ्वीर ने भी ऑन-कैमरा लिप-टू-लिप किस किया।
View this post on Instagram
शो ‘एंगेज्ड रोका या धोखा’ में प्रतियोगी अब खुलकर अपने इमोशंस जाहिर कर रहे हैं। सासा सालुंके और सागर आनंद इस समय सबसे ज्यादा किस करने वाले जोड़ी बन चुके हैं, जबकि करण राज और सिफत सहगल की जोड़ी भी अपने बॉन्ड को मजबूती से बढ़ा रही है। वहीं, आजमा फल्लाह और पृथ्वीर सिंह की जोड़ी भी दर्शकों का ध्यान खींच रही है। देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले एपिसोड्स में और कौन-कौन से ट्विस्ट देखने को मिलते हैं।
यह भी पढ़ें: 49 साल की Sushmita Sen करना चाहती हैं शादी! बताया अभी तक क्यों है कुंवारी?