TrendingBigg Boss 19

---Advertisement---

The Society में आजमा फल्लाह को मन्नत ने जड़ा जोरदार थप्पड़, बोलीं- नहीं मारती तो मां गालियां देती…

Munawar Faruqui The Society: जियोहॉटस्टार पर आ रहे मुनव्वर फारूकी के रियलिटी शो 'द सोसाइटी' में घमासान देखने को मिला। शो की कंटेस्टेंट मन्नत ने दूसरी कंटेस्टेंट आजमा फल्लाह को जोरदार थप्पड़ जड़ दिया। आइए आपको भी बताते हैं आखिर पूरा मामला क्या है?

Munawar Faruqui The Society: जियो हॉटस्टार पर मुनव्वर फारूकी का रियलिटी शो 'द सोसाइटी' खूब चर्चाओं में बना हुआ है। शो में कंटेस्टेंट्स के बीच लड़ाई-झगड़े और अलग-अलग टास्क देखने को मिल रहे हैं। हाल ही में शो की दो कंटेस्टेंट्स आजमा फल्लाह और मन्नत के बीच घमासान देखने को मिला। दोनों की लड़ाई इतनी बढ़ गई कि मन्नत ने आजमा फल्लाह को गुस्से में जोरदार थप्पड़ जड़ दिया। अब सोशल मीडिया पर भी शो की क्लिप काफी वायरल हो रही है, जिसमें दोनों आपस में भिड़ती दिखाई दे रही हैं। आइए आपको भी बताते हैं आखिर पूरा मामला क्या है? यह भी पढ़ें: The Society में कौन हैं खुशी मुखर्जी? एलिमिनेशन से बचने के लिए आईब्रो पर चलाया रेजर

टास्क में दोनों आपस में भिड़ीं

दरअसल शो के लेटेस्ट एपिसोड में टीम रेगुलर और रैग्स के बीच टास्क देखने को मिला। इस दौरान मन्नत और आजमा फल्लाह को टास्क दिया गया। जहां आजमा ने अपना टास्क पूरा कर लिया और वो मन्नत को डिस्ट्रैक्ट करने लगीं। मन्नत का गुस्सा भी सातवें आसमान पर चढ़ गया और वो आजमा को उनकी छोटी हाइट के लिए चिढ़ाने लगीं। इस दौरान शो की तीसरी कंटेस्टेंट प्रणाली पपनई दोनों के बीच लड़ाई सुलझाने की भी कोशिश करती नजर आईं।

क्यों आया मन्नत को गुस्सा?

वहीं मन्नत ने आजमा के सिर पर हाथ रखकर उनकी छोटी हाइट का एक बार फिर मजाक बनाया। इससे आजमा ने गुस्से में मन्नत को पहले थप्पड़ मारने की कोशिश की और कहा कि टच मत कर। फिर क्या था मन्नत ने गुस्से में आकर आजमा को जोरदार थप्पड़ जड़ दिया। इससे बाकी के कंटेस्टेंट्स भी दंग रह गए। इसके बाद जब शो के होस्ट मुनव्वर ने इस मुद्दे पर बात की तो मन्नत ने आजमा की हरकतों के बारे में बताया और कहा कि अगर मैं इसकी बातें सुनती रहती और इसे थप्पड़ नहीं मारती तो मेरी मां मुझे घर गालियां सुनाती। हालांकि मन्नत ने बाद में अपनी गलती भी मान ली। इसके बाद उन्हें शो में हिंसक व्यवहार करने की वजह से सजा भी दी गई।

कौन हैं मन्नत और आजमा?

मन्नत की बात करें तो वो सोशल मीडिया की जानी-मानी इंफ्लुएंसर हैं। हाल ही में वो अपनी एक वायरल वीडियो से सुर्खियों में आई थीं। जिसमें वो कहती नजर आ रही हैं कि मैं पैसों के लिए अपने पति को नीलाम कर सकती हूं। इस विवादित बयान के बाद उन्हें सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल भी किया गया था। वहीं आजमा इससे पहले कंगना रनौत के रियलिटी शो 'लॉकअप' और उर्फी जावेद-हर्ष गुजराल के शो 'एंगेज्ड: रोका या धोखा' में नजर आ चुकी हैं। यह भी पढ़ें: Munawar Faruqui के The Society से एलिमिनेट हुए ये 9 कंटेस्टेंट्स, जानें लिस्ट में किस-किसका नाम?

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.