Trendingmahakumbh 2025

---Advertisement---

JioHotstar पर तुरंत देख डालें ये 5 नई फिल्में-सीरीज, 1 ने तो आते ही काटा गदर

JioHotstar latest Movies-Series: ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हर हफ्ते नई फिल्में और सीरीज स्ट्रीम होती हैं और आज हम आपको जियो हॉटस्टार की 5 नई फिल्में-सीरीज के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें आप इस हफ्ते देख सकते हैं।

jio hotstar
JioHotstar latest Movies-Series: अमेजन प्राइम वीडियो, नेटफ्लिक्स, जी5 से लेकर जियो हॉटस्टार पर हर हफ्ते नई फिल्में और सीरीज के साथ शोज दस्तक देते हैं। जियो हॉटस्टार पर काफी सारी नई फिल्में, सीरीज और शोज ने हाल ही में दस्तक दिए हैं। आज ही जियो हॉटस्टार पर एक वेब सीरीज आई है, तो चलिए बताते हैं कि जियो हॉटस्टार की लेटेस्ट रिलीज लिस्ट की 5 फिल्में-सीरीज और शोज कौन से हैं, जिन्हें इस हफ्ते अपनी बिंज वॉच लिस्ट में शामिल करें। यह भी पढ़ें: Netflix पर इन 10 फिल्मों का बोलबाला, 1 तो 8 हफ्ते से कर रहीं ट्रेंड

Suits LA

जियो हॉटस्टार पर 24 फरवरी 2025 को वेब सीरीज 'सूट्स एलए'स्ट्रीम हुई है। इसकी कहानी न्यूयॉर्क के एक्स प्रासीक्यूटर टेड ब्लैक के इर्द-गिर्द घूमती है, जो लॉ फर्म को हेड करने के लिए लॉस एंजिल्स आते हैं। इस सीरीज में स्टीफन एमेल ने टेड ब्लैक का रोल प्ले किया है।

Kaushaljis Vs Kaushal

जियो हॉटस्टार की नई फिल्म 'कौशलजी वर्सेज कौशल' को भी आप देख सकते हैं, जिसमें आशुतोष राणा, शीबा चड्डा, पवैल गुलाटी और ईशा तलवार जैसे स्टार्स लीड रोल में हैं। यह कहानी मिडिल क्लास फैमिली की है, जिसमें नई पीढ़ी और माता-पिता के बीच की कश्मकश को दिखाया गया है।

7 Days Live

स्टैंडअप कॉमेडियन अनुभव सिंह बस्सी का नया शो '7 डेज लाइव' का पहला एपिसोड 24 फरवरी को स्ट्रीम हुआ है। इस शो में कई क्रिएटर्स को 7 दिन तक के लिए कैद किया जाएगा। यह शो को अनुभव सिंह बस्सी होस्ट करने वाले हैं।

Oops Ab Kya?(JioHotstar latest Movies-Series)

जियो हॉटस्टार पर एक नई कॉमेडी वेब सीरीज ने हाल ही में दस्तक दी है, जो आते ही छा गई है। इस सीरीज का नाम और कहानी दोनों ही काफी अजीब हैं। जी हां, हम 'ऊप्‍स! अब क्या?' कि बात कर रहे हैं, जिसमें श्वेता बसु प्रसाद लीड रोल में हैं और एक्ट्रेस की सीरीज ट्रेंड कर रही हैं। सबसे खास बात यह है कि 'ऊप्‍स! अब क्या?' आते ही जियोहॉटस्टार पर गदर काट दिया है, इस सीरीज को लोग सबसे ज्यादा देख रहे हैं।

The Wild Robot

जियो हॉटस्टार एक नई एनिमेशन फिल्म 'द वाइल्ड रोबोट' भी मौजूद है, जो खासतौर पर बच्चों के लिए बनाई गई है। 1 घंटा 42 मिनट की इस फिल्म को आप आराम से अपनी फैमिली के साथ रात का डिनर करते हुए देख सकते हैं, यह फिल्म 'रोज़म 7134' नाम के रोबोट की खूबसूरत कहानी है। यह भी पढ़ें: Aashram 3 Part 2: इस दिन लौट रहे हैं निराला बाबा, बदले की आग में जलेगा पूरा ‘आश्रम’!

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.